Fire in Noida: टीन शेड के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख; कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सेक्टर-138 में बृहस्पतिवार को टीन शेड के गोदाम में आग लग गई। आग के कारण टीन शेड के गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि बृहस्पतिवार रात करीब 1258 बजे सेक्टर-142 में आग लगने की सूचना मिली थी।