Greater Noida: 141 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर चलाया गया इलेक्ट्रिक इंजन, सफल ट्रायल के बाद अब रवाना होगी मालगाड़ी
वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के न्यू दादरी से न्यू रेवाड़ी सेक्शन पर बृहस्पतिवार को बिजली का इंजन दौड़ाने का सफल ट्रायल हुआ। दोपहर करीब एक बजे न्यू दादरी से न्यू रेवाड़ी तक 141 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर बिजली इंजन रवाना किया गया।