Noida VIDEO: नशे में धुत युवक-युवती का शॉपिंग माल के पास ड्रामा, समझाने आया सुरक्षकर्मा तो उससे भी भिड़े
Noida Viral Video सेक्टर-25 ए स्थित मोदी शापिंग मॉल के पास नशे में धुत युवक-युवती का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों ने मॉल के सामने ज ...और पढ़ें

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर-25 ए स्थित मोदी शापिंग मॉल के पास नशे में धुत युवक-युवती का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों ने मॉल के सामने जमकर ड्रामा किया। आरोप है कि एक सुरक्षाकर्मी के साथ हाथापाई भी की। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित 44 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कि युवक और युवती मॉल के सामने हंगामा कर रहे हैं।
#Noida नशे में धुत युवक-युवती का शॉपिंग माल के पास ड्रामा, समझाने आया सुरक्षकर्मा तो उससे भी भिड़े#ViralVideo #Video
क्लिक कप पढ़ें खबर- https://t.co/OpHkZj41lh pic.twitter.com/xH7OW85rIt
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) February 4, 2023
उनका मॉल के सामने पहले कई लोगों के साथ विवाद हुआ। जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मी समझाने आया तो दोनों उससे भी भिड़ गए। दोनों ने हाथापाई की। दोनों सड़क पर भी गिर गए। सूचना मिलने के बाद सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस भी पहुंची। लेकिन तब तक दोनों मौके से जा चुके थे। पुलिस का कहना है कि सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।