Noida Crime: न्यूड वीडियो चैट के जाल में फंसा कारोबारी, CBI अफसर बनकर आरोपी ने वसूली मोटी रकम
बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित पाश सोसायटी में रहने वाले कारोबारी के पास एक युवती ने न्यूड वीडियो काल की। स्क्रीनशाट वायरल करने की धमकी देकर पहले 77 हजार रुपये वसूल लिए। कुछ देर बाद अन्य आरोपित ने खुद को सीबीआइ अधिकारी बताकर कारोबारी को धमकी दी।