Move to Jagran APP

Greater Noida: पर्यावरण जागरूकता और पौधरोपण अभियान के लिए किया गया नुक्कड़ नाटक

विषम मौसम की घटनाओं में दोहराव और शहरी हरित पट्टियों के लगातार सिकुड़ने की पृष्ठभूमि में इस प्रकार के हरे-भरे स्थानों को तैयार करना इन इलाकों में रहने वाले लोगों को हीटवेव से बचाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। प्लांट के उत्साही कर्मचारियों ने भी पौधरोपण अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने संकल्प और अपने आसपास हरियाली बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Mon, 10 Jun 2024 10:53 AM (IST)
Greater Noida: पर्यावरण जागरूकता और पौधरोपण अभियान के लिए किया गया नुक्कड़ नाटक
ग्रेटर नोएडा: पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया।

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ब्लू प्लेनेट एन्वायरनमेंटल सॉल्यूशंस के कर्मचारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 100 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दिया। इन पौधों को ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएनआईडीए) के सहयोग से लगाया गया है। ब्लू प्लेनेट भविष्य में जीएनआईडीए के साथ मिलकर ही इन पौधों की देखभाल भी करेगी ताकि इस हरित पट्टी का रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके।

गामा-2 में किया गया नुक्कड़ नाटक का मंचन 

विषम मौसम की घटनाओं में दोहराव और शहरी हरित पट्टियों के लगातार सिकुड़ने की पृष्ठभूमि में इस प्रकार के हरे-भरे स्थानों को तैयार करना इन इलाकों में रहने वाले लोगों को हीटवेव से बचाने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। प्लांट के उत्साही कर्मचारियों ने भी पौधरोपण अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने संकल्प और अपने आसपास हरियाली बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।

इसके अलावा इस मौके पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-2 में एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसके जरिए दैनिक गतिविधियों में बदलाव लाने और अधिक सस्टेनेबल तथा जिम्मेदार बनने के संदेश को आम जनता तक पहुंचाया गया।

इस दौरान ब्लू प्लेनेट एन्वायरनमेंट सॉल्यूशंस के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि हम अपनी सभी गतिविधियों में सर्कुलेरिटी और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने पर्यावरण और धरती ग्रह के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी पूरी गंभीरता से लेते हैं, यही कारण है कि हमने अपने पर्यावरण संबंधी लक्ष्यों की दिशा में लगातार आगे कदम बढ़ाए हैं।