Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पांच सेक्टरों की सुनीं समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता नोएडा समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को सेक्टर-50 37 29 28 व 47 में प्र

By JagranEdited By: Updated: Thu, 29 Oct 2020 09:48 PM (IST)
Hero Image
पांच सेक्टरों की सुनीं समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, नोएडा:

समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को सेक्टर-50, 37, 29, 28 व 47 में प्राधिकरण अधिकारियों ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सेक्टरवासियों ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया, जिनका निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह, महाप्रबंधक राजीव त्यागी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान निवासियों ने बताया कि सेक्टर-37 व 29 की सड़क की स्थिति खराब है। नाले से लगी दीवार क्षतिग्रस्त है। सेक्टर-28 से जीआइपी माल के लिए एफओबी का कार्य पूरा करना लंबित है। पेड़ की पत्तियां आदि एकत्र हो जाते हैं, इनका निस्तारण कराया जाए, सेक्टरों के नाले में कीचड़, कूड़ा मार्केट व औद्योगिक कचरा प्रवाहित होता है। इसी तरह सेक्टर-47 के ए ब्लाक में बनी दुकानों के लिए दो बार निविदा निकाली गई, जिसमें एक ही दुकान की बिक्री हुई। ऐसे में जो दुकान नहीं बिकी है, उसको किराये पर देकर सेक्टरवासियों को मार्केट की सुविधा दी जाए। पार्क में लगे ट्रांसफार्मर को ग्रीन बेल्ट में शिफ्ट किया जाए, खुले तारों की टेपिग कराई जाए। एचटी लाइनों को भूमिगत कराया जाए, गेट नंबर-2 व 5 के पास बस शेल्टर का निर्माण कराया जाए, खाली भूखंडों की सफाई आदि समस्याओं से अवगत कराया। वहीं, सेक्टर-50 के ई-5 पार्क में पक्के प्लेटफार्म बनाकर बैंच लगाने, रंगीन रोशनी वाले फव्वारे का कार्य, मुख्य प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण, फुटपाथ की टूटी टाइल्स की मरम्मत आदि समस्याओं से अवगत कराया। ओएसडी और महाप्रबंधक दोनों ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं पर जल्द से जल्द कार्य कर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।