Move to Jagran APP

सीजन में पहली बार सबसे प्रदूषित रहा ग्रेटर नोएडा

मोहम्मद बिलाल नोएडा औद्योगिक नगरी में ठंड की शुरुआत के साथ वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 09:45 PM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 05:09 AM (IST)
सीजन में पहली बार सबसे प्रदूषित रहा ग्रेटर नोएडा
सीजन में पहली बार सबसे प्रदूषित रहा ग्रेटर नोएडा

मोहम्मद बिलाल, नोएडा :

loksabha election banner

औद्योगिक नगरी में ठंड की शुरुआत के साथ वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। सोमवार को जहां नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 287 के साथ खराब श्रेणी में रहा, वहीं ग्रेटर नोएडा में एक्यूआइ 312 के साथ बहुत खराब श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के नॉलेज पार्क-5 में लगे प्रदूषण माप यंत्र के मुताबिक सीजन में पहली बार ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। एनसीआर में दिल्ली, गाजियाबाद के बाद ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर रहा।

सीपीसीपी के मुताबिक सोमवार को गाजियाबाद के लोनी में लगे प्रदूषण माप यंत्र के मुताबिक एक्यूआइ-329 के साथ बहुत खराब श्रेणी में रहा। हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-51 में लगे प्रदूषण माप यंत्र मुताबिक एक्यूआइ-289 व फरीदाबाद के सेक्टर-16ए में लगे प्रदूषण माप यंत्र के एक्यूआइ 256 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के विवेक विहार में लगे प्रदूषण माप यंत्र के मुताबिक एक्यूआइ-359 दर्ज किया गया, जो एनसीआर में सबसे सर्वाधिक है। ---

स्माग के रूप में छाई रही धुंध :

ठंड की शुरूआत से हवाओं में जहरीली गैसों के साथ ही उद्योगों व वाहनों से निकलने वाला धुआं घुलने लगा है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 47 से 81 फीसद के बीच रहा। हवा की रफ्तार 3 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास रही। हवा की रफ्तार थमने से उद्योगों व वाहनों से निकले धुएं का असर धुंध के रूप में देखने को मिला। ग्रेटर नोएडा सहित नोएडा में कई जगह शाम 4 बजते ही आसमान में स्मॉग के रूप में धुंध छाई रही। ---

सावधान रहने की जरूरत:

जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. संतराम ने कहा कि तापमान गिरने के साथ हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में बुजुर्ग, बच्चे, हृदय रोगियों को बाहर निकलने में विशेष सावधानी अपनानी चाहिए। यह हवा फेफड़े के लिए हानिकारक है। वायु जितनी प्रदूषित होगी, कोरोना वायरस उतना अधिक खतरनाक हो सकता है।

---

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पिछले सात दिनों का एक्यूआइ दिन नोएडा ग्रेटर नोएडा

मंगलवार 182 194

बुधवार 229 272

गुरुवार 211 224

शुक्रवार 203 260

शनिवार 219 280

रविवार 230 221

सोमवार 287 312 -------------------------------------- एक्यूआइ का स्तर: 0-50 बेहतर

51-100 संतोषजनक

101-200 सामान्य

201-300 खराब

301-400 बहुत खराब

401-500- खतरनाक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.