Move to Jagran APP

चुनावी गणित : युवाओं को लुभाने के लिए सरकारी नौकरी, लैपटाप, टैबलेट का शोर

अजय चौहान नोएडा पुरानी कहावत है जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। यह ब

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 07:40 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 07:40 PM (IST)
चुनावी गणित : युवाओं को लुभाने के लिए सरकारी नौकरी, लैपटाप, टैबलेट का शोर
चुनावी गणित : युवाओं को लुभाने के लिए सरकारी नौकरी, लैपटाप, टैबलेट का शोर

अजय चौहान, नोएडा :

loksabha election banner

पुरानी कहावत है जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। यह बात चुनावी समीकरणों पर भी सही बैठ रही है। माननीयों की हार- जीत में युवा वोटरों की भूमिका निर्णायक है। प्रचार की धुरी इंटरनेट मीडिया पर शिफ्ट होने के बाद इनकी भूमिका और ज्यादा बढ़ गई है।

गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो यहां 18 से 29 आयु वर्ग के वोटर की तादाद 3,17,452 जबकि 30 से 39 आयु वर्ग के 4,86,780 वोटर हैं। ऐसे में सभी दल युवाओं को साधने के लिए पूरी जुगत भिड़ा रहे हैं। सत्ताधारी भाजपा अपनी सरकार में दिए गए टैबलेट और स्मार्ट फोन, सरकारी नौकरी और दूसरी योजनाओं के आंकड़े गिना रही हैं। वहीं, विपक्ष भी पीछे नहीं है। कांग्रेस 20 लाख सरकारी नौकरी और स्नातक पास युवतियों को स्कूटी देने की बात कह रही है। सपा प्रत्याशी अपनी सरकार में दिए गए लैपटाप की बात कर रही है। साथ ही शिक्षक भर्ती और सरकारी नौकरी के मुद्दों को भी उठा कर युवाओं में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। ------

स्टार्टअप जैसे मुद्दे गायब खास बात है कि पढ़ी-लिखी युवा पीढ़ी के लिए भी पार्टियों के पास लुभावने वादों से ज्यादा कुछ नहीं दिख रहा है। रोजगार के नाम पर एक बार फिर सरकारी नौकरी का पाशा फेंका जा रहा है। जबकि स्टार्टअप के विकास, नए निवेश जैसे, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ठोस विमर्श चर्चा से बाहर हैं।

------ रोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसा भी नहीं है कि नौकरियों की कमी है, लेकिन उचित कौशल विकास की कमी है। शिक्षा की गुणवत्ता और कौशल विकास जैसे मुद्दों पर काम करना होगा। सिर्फ लाखों नौकरी देने के दावों से काम नहीं चलेगा।

-विकास झा ------

चुनावों में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण जरूर है, लेकिन ज्यादातर दल आज भी परंपरागत मुद्दों के सहारे ही युवाओं के बीच आ रहे हैं। ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह जाति और धर्म की रीति-नीति से उठकर असल मुद्दों पर नापतौल कर वोट दें।

-नेहा वर्मा -------

विधानसभा वार युवा वोटर आयुवर्ग नोएडा जेवर दादरी कुल 18-19 6280 4074 5965 16319

20-29 113186 76415 111532 301133

30-39 203672 98066 185042 486780


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.