Move to Jagran APP

इकलाख हत्याकांड के सभी बेरोजगार युवकों को संविदा पर मिलेगी नौकरी

संस, दादरी (ग्रेटर नोएडा): नौकरी से निकाले जाने पर एनटीपीसी के गेट पर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जान दे

By JagranEdited By: Sun, 08 Oct 2017 08:12 PM (IST)
इकलाख हत्याकांड के सभी बेरोजगार
युवकों को संविदा पर मिलेगी नौकरी
इकलाख हत्याकांड के सभी बेरोजगार युवकों को संविदा पर मिलेगी नौकरी

संस, दादरी (ग्रेटर नोएडा): नौकरी से निकाले जाने पर एनटीपीसी के गेट पर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जान देने वाले बिसाहड़ा निवासी नीरज की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने मृतक के परिजन को राहत दिलाने के लिए एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों के बीच लिखित समझौता करवाया। वार्ता के दौरान बिसाहड़ा के इकलाख हत्याकांड के सभी बेरोजगार युवकों को भी एनटीपीसी में संविदा पर नौकरी पर रखने पर सहमति बन गई है।

तेजपाल नागर ने बताया कि रविवार को उनके आवास पर मृतक नीरज के आश्रित को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता कर लिखित समझौता किया गया। समझौते में एनटीपीसी द्वारा विभिन्न मदों से लगभग आठ लाख रुपये की आर्थिक मदद व मृतक की पत्नी को यूपीएल के माध्यम से एनटीपीसी परिसर स्थित विद्यालय में नौकरी, मृतक की पत्नी को ईएसआइ व पीएफ मद से पेंशन दी जाएगी। एनटीपीसी द्वारा निकाले गए सभी युवकों को तीन माह के अंदर रखने पर भी लिखित समझौता किया गया। उन्होंने बताया कि बिसाहड़ा के इकलाख कांड के सभी बेरोजगार युवकों को भी एनटीपीसी में तीन माह के अंदर संविदा पर नौकरी देने पर लिखित सहमति बन गई है। समझौते के दौरान एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक उमेश कुमार, सीनियर मैनेजर निकेश कुमार, यूपीएल के जे चौधरी व विधायक तेजपाल नागर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।