Move to Jagran APP

आइटीएमएस का निरीक्षण करने कमांड कंट्रोल पहुंचे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी

शहर में कैमरों के जरिये ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 11:42 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 11:42 PM (IST)
आइटीएमएस का निरीक्षण करने कमांड कंट्रोल पहुंचे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी
आइटीएमएस का निरीक्षण करने कमांड कंट्रोल पहुंचे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी

जागरण संवाददाता, नोएडा : शहर में कैमरों के जरिये ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है। इसको इंटिग्रेटड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) नाम दिया गया है। योजना के तहत 84 चौराहों पर 1065 मल्टीडाइमेंशनल सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। पहले फेज में 25 चौराहों और तिराहे पर इसका ट्रायल देखा जा रहा है। बुधवार को प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान नोएडा ट्रैफिक सेल के उपमहाप्रबंधक एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक एएस शर्मा समेत यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एनटीसी डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि आइटीएमएस ट्रायल फेज में किया जा रहा है। 15 जून से इसे औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। पहले फेज में आम्रपाली गोलचक्कर, ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन, औषधि पार्क, एचसीएल, मयूर स्कूल, ओल्ड एचटीएमएस, महामाया फ्लाईओवर के नीचे, बोटेनिकल गार्डन, डिग्री कालेज चौराहा, 31-25 चौराहा, सिटी सेंटर, सेक्टर-76, अट्टा पीर, सेक्टर-15, हाजीपुर, श्रमिक कुंज, सेक्टर-93, एल्डिको, सेक्टर-91 टी प्वाइंट और पाथवे समेत 25 चौराहों पर इसे देखा जा रहा है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी समक्ष इसका लाइव डेमो भी दिखाया गया।

loksabha election banner

-----------

सीसीटीवी कैमरों की मदद से चलेगा सिस्टम :

आइटीएमएस योजना के लिए शहर में 76 पोल लगाए जा रहे हैं। इसमें चार भुजा वाले 272 केंटीलीवर, 20 गेंट्री, 102 जंक्शन बाक्स व 273 स्मार्ट जंक्शन बाक्स लगाए जा रहे है। इसके अलावा 150 एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम व 22 साइन बोर्ड लगाए जा रहे है। इसके लिए 106 किमी डक्ट का काम पूरा किया जा चुका है । 60 किमी फाइबर का काम पूरा हो चुका है।

----------

चार प्रकार के लगाए गए है कैमरे :

अपराध नियंत्रण, यातायात नियंत्रण व आपदा में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए चार प्रकार के कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें 693 आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे, 278 फिक्स्ड कैमरे, 76 पैंटेल्ड जूम (पीटीजेड) कैमरे व 18 स्पीड डिटेक्शन कैमरे हैं। इन सभी को कंट्रोल रूम से आपरेट किया जाएगा। इसका काम पूरा हो चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.