Move to Jagran APP

भाकियू का जाम आज, तीन घंटे थमे रहेंगे वाहनों के पहिए

यदि आपको आज यात्रा करनी है तो घर से सोच समझकर निकलना होगा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 12:43 AM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 06:05 AM (IST)
भाकियू का जाम आज, तीन घंटे थमे रहेंगे वाहनों के पहिए
भाकियू का जाम आज, तीन घंटे थमे रहेंगे वाहनों के पहिए

मुजफ्फरनगर, जेएनएन : यदि आपको आज यात्रा करनी है तो घर से सोच समझकर निकलना होगा। गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी नहीं करने को लेकर भाकियू आज सड़कों पर जाम लगाएगी। सुबह 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक वाहनों के पहिए थमे रहेंगे। एम्बुलेंस, स्कूली वाहन, मरीजों के निजी वाहन, विवाह शादियों की बसें, बाइक आदि जाम से मुक्त रहेंगे।

loksabha election banner

भाकियू ने बुधवार को जाम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर किसानों को धरने के निर्धारित प्वाइंट पर पहुंचकर जाम को सफल बनाने का आह्वान किया। भकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाए जाने के विरोध में बुधवार को पूरे प्रदेश में चक्का जाम आंदोलन होगा। आंदोलन के दौरान एंबुलेंस, बीमार व्यक्ति, मोटरसाइकिल, स्कूली बच्चों के वाहन को नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि जाम में फसने वाले यात्रियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करते हुए उन्हें पीड़ा बताकर सहयोग की अपील करें। सभी जगह यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए छोटे बच्चों के दूध आदि के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। सभी कार्यकर्ताओं को इनका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

----

भाकियू तोमर का चक्का जाम कल

मुजफ्फरनगर : भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर ने कहा कि उनका संगठन 12 दिसंबर को चक्का जाम करेगा। जनपद मुजफ्फरनगर में 12 स्थानों पर चक्का जाम कर किसान विरोधी सरकार के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर गन्ने के भाव को 400 रुपये कुंतल करने की मांग करेंगे। चक्का जाम दोपहर 12 से एक बजे तक होगा। छपार, रोहाना मिल, पुलिस चौकी मोरना, ककरौली में थाने के सामने, पानीपत-खाटीमा मार्ग कवाल, मीरापुर थाने के पास, रामराज, बुढाना, चरथावल, बघरा बस स्टैंड शामली रोड मुजफ्फरनगर शहर, शाहपुर मार्ग, मंसूरपुर आदि स्थानो पर चक्का जाम लगाकर धरना-प्रर्दशन करेंगे। उन्होंने जनपद में भ्रमण कर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। उनके साथ पवन त्यागी, पूर्व प्रधान नवाब, अय्यूब मार्शल, श्रवण त्यागी, अनीस, अंशुल शर्मा, तौसीन त्यागी, इमरान त्यागी, सालिम त्यागी, नूर मोहम्मद, नाजिम आदि मौजूद रहे।

इन स्थानों पर भाकियू लगाए जाम

-एनएच 58 पर नवला कोठी, रामपुर तिराहा, भूराहेडी चेक पोस्ट, मोरना, पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर मीरापुर बाईपास, पानीपत-खटीमा लालूखेड़ी, बिरालसी चौकी चरथावल रोड, मेरठ-करनाल बॉयवाला बिटावदा, शाहपुर, फुगाना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.