Move to Jagran APP

देहात में ध्वजारोहण के साथ प्रभात फेरी निकाली

देहात के शिक्षण संस्थानों सहित सरकारी कार्यालयों में 71वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के साथ स्कूल के बचों की प्रभात फेरी निकाली। कुछ स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर वार्षिकोत्सव का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रमों में तिरंगा लहराते हुए बचों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 12:20 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:07 AM (IST)
देहात में ध्वजारोहण के साथ प्रभात फेरी निकाली
देहात में ध्वजारोहण के साथ प्रभात फेरी निकाली

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। देहात के शिक्षण संस्थानों सहित सरकारी कार्यालयों में 71वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के साथ स्कूल के बच्चों की प्रभात फेरी निकाली। कुछ स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर वार्षिकोत्सव का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रमों में तिरंगा लहराते हुए बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संवाद सूत्र, पुरकाजी: बीआरसी कार्यालय पर विधायक प्रमोद ऊटवाल, ब्लाक परिसर में प्रमुख निशी त्यागी, नगर पंचायत परिसर में चेयरमैन जहीर फारूकी, थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी, सेठपुरा में संस्था कार्यालय पर यूपी रत्न डॉ संदीप वर्मा, लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कालेज में अध्यक्ष जनेश्वर दास, रालोद नेता व पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा ने कार्यालय पर, भूराहेडी स्कूल में प्रधान संगठन अध्यक्ष नवीन राठी, गुड मार्निंग स्कूल में पंडित भानू शर्मा, फलौंदा के राजकुमार जनता इंटर कालेज में भोपाल सिंह त्यागी ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रमों में एबीएसए नरेंद्र सिंह, बीडीओ अरुण कुमार, ईओ मनोज यादव, एसएसआई मदन सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा, डा. ओपी गौतम, मुकेश शर्मा, बशारत खान, हाफिज मोहसिन, दुष्यंत शर्मा, सुरेश त्यागी, इतफात खान, धीरज त्यागी, हरिराम सक्सेना, अंकुर गुप्ता, बिट्टू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

संवाद सूत्र,छपार: जय भारत इंटर कालेज में प्रबंधक विजयपाल त्यागी व प्रधानाचार्य डा. रविद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। जनता जनार्दन इंटर कालेज बसेड़ा में प्रधानाचार्य प्रभात कुमार ने ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हेरिटेज पब्लिक स्कूल में प्रबंधक नीरज बालियान ने ध्वजारोहण किया। वीतराग स्वामी कल्याण देव डिग्री कालेज बरला में प्रबंधक एडवोकेट मुनेशचंद्र त्यागी व प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। बरला इंटर कालेज बरला में प्रधानाचार्य सुधीर कुमार त्यागी ने ध्वजारोहण किया। थाना छपार में सीओ सदर कुलदीप सिंह व प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। किसान सेवा सहकारी समिति छपार में सभापति यशपाल सिंह व एमडी प्रीति भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया। गुरु बिरजानंद इंटर कालेज रामपुर में प्रधानाचार्य अजय कुमार ने ध्वजारोहण किया।

संवाद सूत्र, बुढ़ाना: बड़ौत रोड़ स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में प्रबंधक तेजपाल सहरावत ने ध्वजारोहण किया।। मेपल्स एकेडमी में प्रबंधक राजीव गर्ग सनराइज पब्लिक स्कूल में प्रबंधक निशांत गर्ग ने ध्वजारोहण किया। डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या रेखा त्यागी, स्वामी कल्याणदेव कन्या इंटर कॉलेज में प्रबंधक विनोद त्यागी, गढ़ी नौआबाद स्थित स्टेयर एकेडमी में प्रबंधक अमरदीप सिंह, फुगाना के स्टार इंटनेशनल स्कूल में प्रबंधक प्रवीण मलिक ने ध्वजारोहण किया। वहीं नगर पंचायत में चेयरमैन बाला त्यागी, विधायक उमेश मलिक व समस्त स्टाफ ने तिरंगा फहराया।

चरथावल: संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव व गणतंत्र दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय कश्यप ने ध्वजारोहण किया। इसमें डायरेक्टर मनीष जैन, चेयरमैन सतेंद्र त्यागी, प्रधानाचार्या रीतू जैन, मनीष जैन, डा. नौशाद त्यागी आदि मौजूद रहे। संवाद सूत्र, भोपा: प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर गांव गांव में प्रभात फेरी निकाली। एबीएसए जितेंद्र कुमार ने प्रभात फेरी निकालकर भाइचारे का संदेश दिया। प्रभात फेरी में शिक्षिका डा. सोनिया, हेमलता, रानू रानी, मीनाक्षी, अंजू आदि मौजूद रहे। सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल कासमपुरा रहकड़ा में प्रधानाचार्या मोनिका चौधरी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने मनोहारी श्रृंखला बनाई। मेरा गांव मेरा देश सेवा ट्रस्ट, स्वामी कल्याण देव महाविद्यालय, जनता इंटर कालेज, श्रीराम पब्लिक स्कूल, एसएमपी स्कूल, आदर्श इंटर कालेज जट मुझेडा आदि में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। संवाद सूत्र, मोरना: महर्षि शुकदेव स्वामी कल्याण देव डिग्री कालेज, महर्षि शुकदेव इंटर कालेज, स्वामी कल्याण इंटर कालेज, न्यू आर्य कन्या इंटर कालेज, न्यू वैल्किन पब्लिक स्कूल जट मुझेड़ा, इंटर कालेज भोकरहेड़ी, गंगा पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कालेज शुकतीर्थ, जेपी एस पब्लिक स्कूल, इंद्रप्रस्थ पब्लिक आदि शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर प्रधानाचार्यों ने ध्वजारोहण किया। शुकतीर्थ के कारगिल शहीद स्मारक पर शुकदेव पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज एवं नगर पंचायत भोकरहेड़ी में चेयरमैन सरला देवी व अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया।

संवाद सूत्र, ककरौली: बेहड़ा सादात स्थित स्वामी कल्याण देव ओमानंद ग‌र्ल्स डिग्री कालेज, स्वामी ओमानंद इंटर कालेज, किसान मजदूर इंटर कालेज, दयावती आदर्श इंटर कालेज कैडी दरियापुर, मां सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किसान इंटर कालेज ककरौली, एसडी पब्लिक स्कूल आदि में प्रधानाचार्यों ने ध्वजारोहण किया। ब्लाक मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल, राजकीय पशु चिकित्सालय, सहकारी संघ कार्यालय पर भी ध्वजारोहण हुआ। चरथावल: नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन सतेन्द्र त्यागी ने ध्वजारोहण किया। गांव लुहारी खुर्द में मदरसा मरकज इल्म ओइरफा में सपा नेता बोबी त्यागी, किड्स हैविन पब्लिक स्कूल में संस्थापक सुनीता धीमान व सत्यप्रकाश, संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मनीष जैन व प्रधानाचार्या रीतू जैन, रेनबो एकेडमी में डायरेक्टर देवेन्द्र बंसल व प्रधानाचार्या शालिनी अरोरा, नालन्दा पब्लिक स्कूल में जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी व सभापति कुबेरदत्त त्यागी, सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाइ स्कूल में ओमकार वर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य ब्रह््मपाल सिंह तोमर, विद्युत उपसंस्थान पर जेई सुजीत सिंह, जयभारत विद्या मंदिर में अंतरराष्ट्रीय विहिप जिलामंत्री सतेंद्र कुमार व संगठन मंत्री अतुल त्यागी, श्री अरविन्द निकेतन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक बालकृष्ण गुप्ता, आचार्य अभयदेव पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य अटलमणी, जयहिद आदर्श पब्लिक स्कूल में संजय त्यागी, ग्रीन फिल्ड जूनियर हाई स्कूल कसौली में प्रधानाचार्य मामचंद पुंडीर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल कुटेसरा में प्रबंधक सत्यप्रकाश त्यागी व राजपाल त्यागी, आइजी पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर आसिफ अली, आचार्य अभयदेव वेद गुरुकुल में आचार्य रणजीत तिवारी ने ध्वजारोहण किया शाहपुर: कस्बे के दी स्काइलेंड स्कूल में प्रबंधक राहुल गोयल व प्रधानाचार्य मनोज गोयल, सहकारी संघ पर सभापति हरेंद्र बालियान, कल्पना चावला इंटर कालेज में सतेंद्र सिंह, डीएवी इंटर कालेज में प्रबंधक कर्णसिंह, श्री अरविद जूनियर हाई स्कूल मुबारिकपुर में प्रबंधक सत्यप्रकाश त्यागी, कल्याण इंटरनेशनल स्कूल चांदपुर में निदेशिका पुष्पा त्यागी व प्रधानाचार्या मेघा त्यागी, फिजा पब्लिक स्कूल कसेरवा में शौकीन, दून मिशन स्कूल में प्रबंधक सत्यवीर बालियान, न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल बसधाडा में प्रबंधक खुर्शीद सैफी, कमला देवी उच्चतर मा. स्कूल कमालपुर में प्रबंधक डा. ओमपाल सिंह व प्रधानाचार्य योगेंद्र बालियान, मदरसा गुलजार ए मोहम्मदी में जमीयत के जिला सचिव शाहिद त्यागी, शाहपुर पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सिकंदर सिद्दीकी, शर्मा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक टोनी शर्मा, लिमरा जूनियर हाई स्कूल पलड़ी में प्रबंधक अलिमिया गाजी खां, जीएम स्कूल शिकारपुर में प्रबंधक गुलमोहम्मद, स्वामी कल्याणदेव जूनियर हाईस्कूल पलड़ा में प्रबंधक प्रमोद कुमार, गौरव विधा मंदिर सोरम में प्रबंधक पवन वर्मा, एमजे पब्लिक स्कूल सोरम में प्रबंधक हाफिज खालिद, मां शारदे स्कूल सोरम में प्रबंधक सचिन कुमार, आर्य इंटर कालेज में प्रबंधक सत्यवीर आर्य, एक्सपर्ट एकेडमी में प्रबंधक प्रवीण बालियान, सनराइज पब्लिक स्कूल उमरपुर में प्रबंधक प्रमोद कुमार ने ध्वजारोहण किया। वहीं शाहपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, डा. राजकुमार, बीईओ सुदर्शनलाल सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन गीता ने ध्वजारोहण ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.