ब्लू आइस कैफे में नाबालिग छात्रा से दरिंदगी...डरा धमकाकर लेकर आया युवक, दुष्कर्म की बनाई वीडियो; तीन गिरफ्तार
Muzaffarnagar Rape Case मुज़फ्फरनगर में एक नाबालिग छात्रा के साथ कैफे में दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी युवक ने छात्रा को डरा-धमकाकर कैफे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच ली। पुलिस ने आरोपी युवक उसके दोस्त और कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। नाबालिग छात्रा को जबरन कैफे में ले जाकर युवक ने दुष्कर्म किया। मोबाइल फोन से अश्लील फोटो खींच लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। उसका दोस्त बाहर मौजूद रहा।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित दोनों युवकों और कैफे संचालक को गिरफ्तार कर कैफे सील कर दिया। कोर्ट में पेश कर तीनों को जेल भेज दिया गया।
छात्रा को डराकर कैफे में ले गया आरोपित
नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि एक मुहल्ला निवासी हाईस्कूल की छात्रा रविवार को दुकान से सामान खरीदने गई थी। इसी दौरान गांधी नगर की वाल्मीकि बस्ती निवासी विशाल दोस्त अंकित संग बाइक लेकर वहां पहुंचा व छात्रा को डराकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर विश्वकर्मा चौक स्थित ब्लू आइस कैफे में ले गया। आरोप है कि यहां विशाल ने छात्रा संग दुष्कर्म किया और मोबाइल से अश्लील फोटो खींच ली। अंकित सीढ़ियों पर बैठा रहा।
फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। घर पहुंची पीड़िता ने मां को घटना बताई। पीड़िता की मां की तहरीर पर विशाल व अंकित पर दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट आदि धाराओं में केस दर्ज किया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण को भेजा।
ये भी पढ़ेंः शादीशुदा प्रेमिका और कत्ल की खौफनाक साजिश...प्रेमी को गेस्ट हाउस में बुलाया, प्यार की बातें और फिर दी ऐसी मौत
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि विशाल,अंकित व कैफे संचालक अक्षय शर्मा निवासी रामपुरी कालोनी को गिरफ्तार किया। विशाल व अंकित छात्र हैं। सीओ रुपाली राय ने बताया कि कैफे संचालक पर पॉक्सो एक्ट की धारा में कार्रवाई की गई है।
कार की टक्कर से किशोर की मौत, हिट एंड रन की चर्चा
कच्ची सड़क पर अज्ञात कार की टक्कर लगने से किशोर की मौत हो गई। इसको लेकर हिट एंड रन की चर्चा फैली रही। हालांकि किशोर के स्वजन ने कानूनी कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया और शव को सिपुर्द ए खाक कर दिया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित मदीना कालोनी निवासी 16 वर्षीय वाजिद पुत्र शमशाद रविवार की रात लगभग नौ बजे कच्ची सड़क पर पैदल ही जा रहा था।
इसी दौरान अज्ञात कार चालक ने उसको टक्कर मार दी। गंभीर घायल वाजिद को स्वजन ने निकट के अस्पताल पहुंचाया, तो यहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन वाजिद के स्वजन ने कानूनी कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ेंः आश्रम में दरिंदगी: पापी महंत के घिनौने इरादे...इलाज के नाम पर लूटी आबरू, जीते जी बर्बाद कर दी विवाहिता की जिंदगी
सिविल लाइंस थाना निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इन्कार कर दिया, जिसके चलते शव स्वजन को सौंप दिया गया। सोमवार को शव सिपुर्द ए खाक किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।