Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कठोर दिलों के आगे कुम्हला गई कोमल

महिलाओं का दिल कोमल होता है लेकिन कठोर दिल ससुरालियों के आगे कोमल पूरी तरह टूट गई और फांसी लगाकर जान दे दी। उसने आत्महत्या करते समय अपनी एक साल की बच्ची के बारे में भी नहीं सोचा कि उसके जाने के बाद मासूम का क्या होगा।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 12 Apr 2021 12:11 AM (IST)
Hero Image
कठोर दिलों के आगे कुम्हला गई कोमल

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। महिलाओं का दिल कोमल होता है, लेकिन कठोर दिल ससुरालियों के आगे कोमल पूरी तरह टूट गई और फांसी लगाकर जान दे दी। उसने आत्महत्या करते समय अपनी एक साल की बच्ची के बारे में भी नहीं सोचा कि उसके जाने के बाद मासूम का क्या होगा। वहां पहुंचे मायकेवालों ने विलाप करते हुए यह तक कहा कि काश उन्होंने अपनी बेटी को दोबारा यहां न भेजा होता तो कम से कम उसकी जान तो नहीं जाती। मायकेवालों का आरोप है कि उन्हें जानकारी दिए बिना ससुरालियों ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी। किसी से जानकारी मिलने पर वह वहां पहुंचे। वहां पहुंची पुलिस भी किसी 'विलेन' से कम नहीं दिखी और आत्महत्या की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने में जुट गई। यह हाल तब है जब वीडियो उसके भी सामने है। हालांकि बाद में प्रकरण शासन तक गूंजा तब पुलिस सक्रिय हुई। मुकदमा दर्ज, सास और ससुर गिरफ्तार

मायकेवालों ने पति, सास व ससुर पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पति की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। महिला अपने पीछे एक वर्ष की बेटी छोड़ गई है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह वीडियो किसने बनाया है। छेड़खानी के आरोपित का चालान

ककरौली: थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि गांव का ही दूसरे समुदाय का एक युवक उसकी बेटी से आए दिन छेड़छाड़ करता है। शनिवार को युवक ने घर में घुसकर बेटी को बुरी नीयत से दबोच लिया। शोर मचाने पर आरोपित जाने से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को ककरौली-तेवड़ा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। -संसू