Move to Jagran APP

कंधे पर कांवड़, पैरों में छाले, फिर भी बोले भोले-भोले

शहर में तेजी से बढ़ रहा कांवड़ियों का सैलाब, नहीं टूट रही लाइन। भोलों की सेवा में कांवड़ सेवा शिविरों के खुलने का क्रम जारी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Aug 2018 11:49 PM (IST)Updated: Fri, 03 Aug 2018 11:49 PM (IST)
कंधे पर कांवड़, पैरों में छाले, फिर भी बोले भोले-भोले

मुजफ्फरनगर : शिवभक्तों के कंधे पर कांवड़ है, पैरों में छाले हैं फिर भी बम भोले के जयकारे लगाते हुए तेजी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। शहर में कांवड़ियों की सैलाब बढ़ता जा रहा है। लाइन नहीं टूट रही है। जैसे-जैसे शिवभक्तों की भीड़ बढ़ रही हैं, उनकी सेवा के लिए कांवड़ सेवा शिविरों के खुलने का क्रम भी जोर पकड़ रहा है। सामाजिक, धार्मिक, समाजसेवी, स्वयंसेवी व विभिन्न ¨हदू संगठन कांवड़ सेवा शिविरों के माध्यम से शिवभक्तों की सेवा एवं व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं।

loksabha election banner

जैसे-जैसे शिवरात्रि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे गोमुख, नीलकंठ, ऋषिकेश व हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों का भीड़ बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को शहर से बड़ी संख्या में कांवड़िए गुजरे। शहर के रुड़की रोड, मेरठ रोड व भगत ¨सह रोड पर हर-हर महादेव, बम-बम भोले व बोल बम बोल बम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने से शहर धर्मनगरी में तब्दील होता जा रहा है। शिवचौक स्थित शिवमंदिर पर परिक्रमा करने के बाद हरियाणा व राजस्थान के कांवड़िए भगत ¨सह रोड व दिल्ली, मेरठ व गाजियाबाद आदि के कांवड़िए मेरठ रोड से अपने गंतव्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। चहुंओर कांवड़ सेवा शिविरों के खुलने का क्रम जारी है। शिविरों में शिवभक्तों के ठहरने, नाश्ते, खाने व चिकित्सा के लिए चौबीस घंटे सुविधा है। विभिन्न संगठन कांवड़ियों की सेवा में जी जान से जुटे हुए हैं। खाने में तरह-तरह के व्यंजन परोसे जा रहे हैं।

कांवड़ सेवा शिविरों का शुभारंभ

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सिटी सेंटर के सामने चिकित्सा शिविर का शुभारंभ विधायक कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, सुरेंद्र अग्रवाल व रेवतीनंदन ¨सघल ने किया। शिविर में हजारों कांवड़ियों का उपचार कर दवाई दी गई। प्रमोद मित्तल, अशोक बंसल, अनिल प्रकाश बंसल, सुनील तायल, महेश गर्ग व सत्यप्रकाश रेशू आदि उपस्थित रहे।

महामृत्युंजय सेवा मिशन ने मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग के बाहर कांवड़ सेवा शिविर कन्या पूजन के साथ प्रारंभ किया। मिशन संयोजक पं. संजीव शंकर अक्षिता शर्मा, रिदिमा, इशिता, मुस्कान व शुमाली ने पूजन कराया। डॉ. सुधीर गर्ग, आदित्य आर्य, डॉ. सुधीर भारद्वाज, मनोज शर्मादिनेश शर्मा व राजेश बंटी आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय ¨हदू शक्तित संगठन के 33वें कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ डॉ. एसके तनेजा व डॉ. तारिणी तनेजा ने किया। अजय कुमार, सरिता अरोरा, प्रमोद जैन, सुधीर कुमार गर्ग, सुलक्खन ¨सह बेदी, विजय शुक्ला, कृष्ण गोपाल मित्तल, पुष्पेंद्र गोयल, अंकित पाल व प्रमोद शर्मा आदि का सहयोग रहा।

तितावी : सीओ फुगाना कालू ¨सह, तितावी एसओ सूबे ¨सह व लालूखेड़ी चौकी इंचार्ज विजयपाल अत्री ने लालूखेड़ी में कांवड़ियों की सेवा के लिए हवन-यज्ञ कर कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया। भाकियू के कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन बघरा स्थित बिजलीघर पर गौरव टिकैत ने किया। शिविर में शिवभक्तों के लिए दवाई, नाश्ते व खाने की सारी व्यवस्था है। शिविर में दर्जनों भाकियू कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

छपार : श्रीविश्वनाथ शिव मंदिर में कांवड़ सेवा शिविर एवं भंडारे का शुभारंभ महामंडलेश्वर भैयादासजी महाराज व भाजपा विधायक प्रमोद ऊटवाल ने किया। अध्यक्षता मास्टर रमेश त्यागी व संचालन रविदत्त धीमान ने किया। विकास त्यागी, ईलम ¨सह गुर्जर, विजयपाल त्यागी, विनय गोयल, बिनेश त्यागी कौल, मनोज नूरनगर, राजकुमार त्यागी, राजेंद्र पांचली, शिवांक रोहाना, विष्णुदत्त, राजेश नेताजी, सियानंद त्यागी, शिवकुमार त्यागी, कपिलकांत त्यागी बरला, विकास त्यागी, संजय त्यागी व कंवरपाल भोजाहेड़ी आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.