Move to Jagran APP

देहात में नहीं नजर आया बंद का असर

पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते दाम को लेकर विपक्षी दलों ने भारत बंद का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 11:12 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 11:12 PM (IST)
देहात में नहीं नजर आया बंद का असर
देहात में नहीं नजर आया बंद का असर

जानसठ (मुजफ्फरनगर) : पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते दाम को लेकर विपक्षी दलों की ओर से सोमवार को किया गया भारत बंद का आह्वान जानसठ में बेअसर नजर आया। स्कूल-कॉलेज व बाजार पूर्व की तरह खुले रहे। सपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रागंण में कुछ देर धरना-प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बंद की औपचारिकता पूरी की।

loksabha election banner

जानसठ में सोमवार को कहीं भी बंद का असर नहीं दिखाई दिया। जनजीवन सामान्य रहा और स्कूल-कॉलेज, बैंक व बाजार पूर्व की भांति खुले रहे। हालांकि स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में लगातार गश्त करती रही। दूसरी ओर, सपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रागंण में धरना-प्रदर्शन किया। सपा प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य विकिल चौधरी आदि वक्ताओं ने कहा कि गन्ने का भुगतान न होने के कारण किसान पहले से ही परेशान हैं। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम विजय कुमार के माध्यम से ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति को भेजा गया। ज्ञापन देने वालों में अब्दुल्ला कुरैशी, नुसरत कुरैशी, प्रदीप राणा, बाबर अंसारी, आबिद अंजान, जावेद फरीदी, मौलाना सालिम, जिशान शिबली, अंजुम कमाल, नौशाद, शाहिद, शमशाद आलम, अमजद अली, महबूब, चांद मियां, सादाब, नाजिम, साजिद, आरिफ व सत्तार आदि शामिल रहे। पुरकाजी : भारत बंद को लेकर सोमवार सुबह से ही प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। प्रभारी निरीक्षक विजय ¨सह फोर्स के साथ कस्बे में पैदल गश्त करते नजर आए, तो वहीं देहात क्षेत्र में पुलिस की सभी गाड़ियां घूमती नजर आई। कस्बे में बंद का कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। सामान्य तौर पर बाजार खुला रहा। देहात के लोग खरीदारी करते नजर आए। सुबह जरूर घर से निकलने वाले छात्र-छात्राओं, नौकरीपेशा, बिजनेसमैन एक दूसरे से स्थिति पूछते नजर आए। छपार : कस्बा छपार में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखाई दिया। बंद के आह्वान को लोगों ने सिरे से नकार दिया। छपार में हाईवे पर स्थित सभी प्रतिष्ठान व बाजार प्रतिदिन की तरह खुले नजर आये। छपार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व सर्व यूपी ग्रामीण बैंक व सहकारी समिति के अलावा सभी स्कूल-कॉलेज भी खुले हैं। छपार के अलावा रामपुर तिराहा पर सभी कारखाने, दुकानें, वेयरहाउस भी रोजमर्रा की तरह खुले रहे। बरला, बसेड़ा आदि गांवों में भी भारत बंद पूर्ण रूप से बेअसर रहा। बुढ़ाना में बंद रहा बेअसर

संसू, बुढ़ाना: भारत बंद को रालोद व सपा के समर्थन के बावजूद बाजार में दुकानें व अधिकतर प्रतिष्ठान खुले रहे। हालांकि कांग्रेसियों ने बाजार व सड़कों पर घूमकर लोगों से बाजार बंद करने की अपील की। कुछ दुकानदारों ने उस समय दुकानें बंद की, जो बाद में खुल गई। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान कांग्रेस नेता अनिल दत्त शर्मा, जावेद उस्मानी, सलीम मुखिया, रोबिन मलिक, अभिमन्यु आदि ने प्रदर्शन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.