Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी साधेंगे पिछड़ा वर्ग, खतौली में करेंगे चुनावी जनसभा

UP News हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की जनसभा सोमवार को है। नायब सिंह सैनी के साथ भाजपा के कई बड़े पदाधिकारी भी जनसभा में मतदाताओं को संदेश देने पहुंचेंगे। नायब सिंह सैनी पिछड़ा वर्ग के भाजपा में बड़ा चेहरा है। पार्टी ने मुजफ्फरनगर में पिछड़ों को साधने के लिए उनका कार्यक्रम रखा है। भाजपा कार्यकर्ता हरियाणा सीएम के कार्यक्रम के लिए जुटे हैं।

By Dilshad Ali Edited By: Abhishek Saxena Published: Sun, 14 Apr 2024 06:59 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2024 06:59 PM (IST)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की जनसभा होगी।

संवाददाता, जागरण, खतौली। हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोमवार को खतौली में जनसभा होगी। इसके लिए पुलिस-प्रशासन तैयारी में लगा है। रैली के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सीओ और इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ जनसभा स्थल कर निरीक्षण किया। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी नायब सिंह सैनी की सभा को लेकर अपनी तैयारियों को मथा है।

loksabha election banner

भाजपा के पिछड़ा वर्ग का प्रमुख चेहरा हैं सैनी

सोमवार को जीटी रोड स्थित आर्य बैंक्वेट हाल में दोपहर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जनसभा होगी। भाजपा के पिछड़ा वर्ग का वह प्रमुख चेहरा हैं, जिनके माध्यम से खतौली विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ों को साधने के लिए भाजपा ने जनसभा बुलाई है।

ये भी पढ़ेंः UP News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस शॉर्प शूटर को किया गिरफ्तार, पड़ताल में निकली ऐसी चीज

नायब सिंह सैनी का जनपद में पहला कार्यक्रम है। इसको लेकर कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। नायब सिंह सैनी की जनसभा का संदेश दूर तक जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः Atiq Ahmed Death Anniversary: अलर्ट पर पुलिस, बढ़ाई सतर्कता, कब्रिस्तान से लेकर हटवा तक निगरानी, फूल चढ़ाने-बेटों से मिलने वाले रडार पर

उधर, सीओ यतेंद्र सिंह नागर व इंस्पेक्टर उमेश कुमार रोरिया ने जनसभा स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स को प्वाइंट अनुसार ड्यूटी को समझाया गया है। वीवीआईपी की आदम से कस्बे के भीतर भी सुरक्षा चाक-चौबंद रखने की तैयारी की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.