Move to Jagran APP

अधूरी जानकारी से बचें आमलोग : सीओ जानसठ

संवाद सूत्र मीरापुर सीएए व एनआरसी को लेकर गत जुमे को माहौल बिगडने के बाद से प्रशासन ने सबक ले लिया है तथा आगामी जुमे को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिसके चलते प्रशासन क्षेत्र के गांवों तथा मदरसे में बैठके आयोजित कर लोगो से आधी अधूरी जानकारी से बचने की अपील कर रहा है। बुधवार को एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा व सीओ धनंजय कुशवाहा ने मदरसा इस्लामिया जामिया में शांति व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मुस्लिम समाज के

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Dec 2019 10:28 PM (IST)Updated: Thu, 26 Dec 2019 06:10 AM (IST)
अधूरी जानकारी से बचें आमलोग : सीओ जानसठ

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मीरापुर में सीएए व एनआरसी को लेकर गत जुमे को माहौल बिगड़ने के बाद से प्रशासन ने सबक ले लिया है तथा आगामी जुमे को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिसके चलते प्रशासन क्षेत्र के गांवों तथा मदरसे में बैठके आयोजित कर लोगो से आधी अधूरी जानकारी से बचने की अपील कर रहा है।

loksabha election banner

बुधवार को एसडीएम जानसठ कुलदीप मीणा व सीओ धनंजय कुशवाहा ने मदरसा इस्लामिया जामिया में शांति व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो देश में पैदा हुआ है वह यहां का नागरिक है। उसे कोई कागजात तलाशने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने लोगों से आधी अधूरी जानकारी से बचने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं है यदि कोई इस प्रकार का कार्य करते पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। यदि विरोध प्रकट करना है तो शांतिपूर्ण तरीके से सुनने के लिए प्रशासन तैयार है। इंटरनेट सेवा होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियों व फोटो आपके सामने आ सकते हैं उन्हें देखकर भ्रामक प्रचार ना करें। उनकी सत्यता को जानें। माहौल खराब होने के बाद पकड़े गए निर्दोष लोगों को जांच पडताल के बाद छोड दिया गया है प्रशासन दोषियों के विरूद्ध ही सख्त कार्यवाही करेगा। इस दौरान लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में इंस्पेक्टर पंकज त्यागी, जितेन्द्र शर्मा, शहर काजी जियाउल इस्लाम, चैयरमैन पति जहीर कुरैशी, हाजी अनवर, आफताब आलम, प्रधानाचार्य मौलाना अरशद, सईदुज्जमां, अल्ला मेहर, सलीम सभासद, नूर खां, सरफराज कुरैशी, रिजवान कुरैशी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.