Move to Jagran APP

श्रीराम मंदिर निर्माण को निकाली बाइक रैली

अयोध्या में भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर निर्माण को भाजपा समेत हिदू संगठनों ने शहर में बाइक रैली निकाली। जगह-जगह रैली का भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए फूल बरसाए। कार्यकर्ताओं ने मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह की। वहीं चौराहों और मुख्य मार्गो पर पुलिस बल तैनात रहा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Jan 2021 10:43 PM (IST)Updated: Wed, 13 Jan 2021 10:43 PM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण को निकाली बाइक रैली

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर निर्माण को भाजपा समेत हिदू संगठनों ने शहर में बाइक रैली निकाली। जगह-जगह रैली का भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए फूल बरसाए। कार्यकर्ताओं ने मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह की। वहीं चौराहों और मुख्य मार्गो पर पुलिस बल तैनात रहा।

loksabha election banner

राजकीय इंटर कालेज मैदान के मैदान में आरएसएस, भाजपा और विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ता एकत्र हुए। वहां से भगवान श्रीराम के जयकारे करते हुए बाइक पर सवार होकर रवाना हुए। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी स्कूटी पर सवार रहीं। हाथों में भगवा झंडा लिए कार्यकर्ता जोश में दिखाए दिए। विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीरामचंद्र का प्रतीक चिह्न रथ भी निकाला। रैली महावीर चौक, प्रकाश चौक, कचहरी रोड, झांसी रानी चौक, शिव चौक, भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, रुड़की चुंगी, बकरा मार्केट, नावेल्टी चौराहा, अंसारी रोड से होते हुए पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज से होते हुए गांधी कालोनी पहुंची। वहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद द्वारकापुरी, नई मंडी, जानसठ फ्लाईओवर से होती हुई वापस जीआइसी मैदान पहुंची। शहर में जगह-जगह रैली पर फूल बरसाए गए। वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण होने जा रहा है, यह गौरवान्वित करने वाला है। सालों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे। देशभर से इसके लिए निधि संग्रह करने का कार्य चल रहा है। नागरिकों से अपील की है कि इस महायज्ञ में आहुति जरूर दें। रैली के बाद शहर में निधि संग्रह की गई। इस दौरान विभाग प्रचारक कुलदीप, पं. भगवान शर्मा, ललित माहेश्वरी, अमित चौधरी, ठाकुर भूपेंद्र सिंह, सचिन सिघल, वैभव त्यागी, कुलदीप गोयल, कुलदीप कुमार व विपुल भटनागर आदि मौजूद रहे। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स

बाइक रैली के दौरान चौराहों और मुख्य मार्गो पर पुलिस बल तैनात रहा। मीनाक्षी चौक, शिव चौक, भगत सिंह रोड समेत संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स रहा। एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगे रहे। इनके अलावा सीओ सिटी कुलदीप सिंह, थाना सिविल लाइन प्रभारी डीके त्यागी, शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह आदि पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे।

निधि संग्रह को जन जागरण बाइक रैली निकाली

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में हिदू संगठनों ने बुधवार को कस्बे में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह को जन जागरण बाइक रैली निकाली। बाइक विभिन्न मार्गो से होकर निकाली गई। श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह किया। लोगों से मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग की अपील की। डीजे की धुन पर धार्मिक व देशभक्ति के गाने बजाए गए और जय श्रीराम का उद्घोष किया।

विश्व हिदू परिषद के नेतृत्व में हिदू संगठनों के कार्यकर्ता सुबह भवानी मंदिर पैठ रोड पर एकत्र हुए। यहां से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के तहत बाइक रैली निकाली गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश विभाग प्रचारक कुलदीप सिंह व विहिप के प्रदेश सहमंत्री डा. चंद्रमोहन शर्मा ने झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। इसमें श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति व विचार परिवार के युवाओं में बड़ी संख्या में भाग लिया। बाइक रैली पैठ रोड, ढाकन चौक, बड़ा बाजार, होली चौक, मिशन कंपाउंड, इंदिरा प्रतिमा, घंटाघर, जानसठ तिराहा, शिव मूर्ति, रेलवे रोड, कोतवाली के रास्ते से होते हुए भवानी मंदिर पर संपन्न हुई। बाइक रैली पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। डीजे की धुन पर धार्मिक व देशभक्ति के गीत बजाए गए और जय श्रीराम का उद्घोष किया गया। लोगों से श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की गई। सुरक्षा के मद्देनजर बाइक रैली में फोर्स मौजूद रही। बाइक रैली में कस्बा व देहात क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.