Move to Jagran APP

जनपद में लगाए जाएंगे 14 लाख पौधे : डीएम

प्रधानाचार्य फूल चंद्र स्वामी कल्याणदेव ओमानन्द ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज बेहड़ा सादात चौरावाला व जनता इंटर कालेज भोपा तथा दि गंगा किसान सहकारी चीनी

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Aug 2019 11:36 PM (IST)Updated: Sat, 10 Aug 2019 06:25 AM (IST)
जनपद में लगाए जाएंगे 14 लाख पौधे : डीएम
जनपद में लगाए जाएंगे 14 लाख पौधे : डीएम

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मोरना तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित खादर क्षेत्र में वन भूमि पर पौधारोपण का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज, डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव ने किया। इस दौरान आम, नीम, बरगद, महुआ, कल्पवृक्ष, साल, सहजन, मौलश्री आदि के पौधे लगाए गए।

loksabha election banner

इस दौरान स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि पेड़-पौधों का धर्म संस्कृति में विशेष स्थान है। वृक्ष आस्था से जुड़े हुए हैं। वृक्षों की छांव से सभी लाभान्वित होते हैं। वृक्ष अनेक जीवों को आश्रय प्रदान करते हैं। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का लक्ष्य देश को हरा-भरा करने का है। पर्यावरण बचाने के लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि जनपद में 14 लाख पौधे लगाए जाएंगे। 11 हजार पौधे इस स्थान पर लगाकर अभियान की शुरूआत की गई है। एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम वित्त आलोक अग्रवाल, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसडीएम जानसठ इंद्रकांत द्विवेदी, डीएफओ सूरज कुमार, वन क्षेत्राधिकारी सिंह राज सिंह पुंडीर, सीओ क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा, भाजपा नेता डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित राठी आदि मौजूद रहे। उधर, भोकरहेड़ी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी, प्रबंधक डॉ. कर्णवीर सिंह, रामेश्वर राम, कीरतसिंह, उदयवीर सिंह, वेदवीर सिंह, अनुज कुमार, मा. कर्मवीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन सरला देवी के नेतृत्व में पौधे लगाए गए। कविन्द्र कुमार, प्रेमसिंह, अभिषेक वत्स, हरपाल सिंह, अकरम मलिक, सुभाष आदि उपस्थित रहे। महर्षि शुकदेव इंटर कालेज में प्रबंधक आनंद कुमार, प्रधानाचार्य फूल चंद्र, स्वामी कल्याणदेव ओमानंद ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज बेहड़ा सादात, चौरावाला व जनता इंटर कालेज भोपा तथा दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल प्रांगण में पांच हजार पौधे लगाए गए।

विधायक-बीईओ ने पौधरोपण किया

चरथावल : जल शक्ति अभियान के अंतर्गत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में भाजपा विधायक विजय कश्यप ने ग्राम सिकंदरपुर में प्राथमिक विद्यालय,दयानन्द इंटर कालेज व बिजलीघर बिरालसी पर पौधरोपण करते हुए कहा कि जीवन सुरक्षित रखने के लिए पेड़ उतने ही आवश्यक है, जितना जीवन के लिए जल है। वृक्षों के अस्तित्व से ही प्राणियों का जीवन सुरक्षित है। उन्होंने प्रत्येक छात्र-छात्राओं से जल संरक्षण हेतु एक-एक पौधा लगाकर उसकी परवरिश का संकल्प लिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि पौधरोपण करना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि हमारा उसका वृक्ष बनने तक की सुरक्षा का प्रयास होना चाहिए। इस दौरान प्रवीण राणा, मनीष गर्ग, प्रधान मोहन सिंह, डॉ एसएन सिंह, राकेश वशिष्ठ, सत्या वर्मा,जय वर्मा,पंकज त्यागी, आशीष त्यागी आदि उपस्थित थे।

पौधरोपण महोत्सव में पौधे रोपे

बुढ़ाना: कस्बे के तहसील, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सीओ कार्यालय व थाना परिसर में सैकड़ों पौधे रोपे गए। कार्यक्रम के दौरान चेयरपर्सन बाला त्यागी ने कस्बे को हरा-भरा करने व जल संचय करने के लिए नागरिकों से आह्वान किया। सभी से प्लास्टिक व पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने को कहते हुए कस्बे को स्वच्छ बनाने में सहयोग की भी अपील की। इस अवसर पर विधायक उमेश मलिक, एसडीएम दीपक कुमार, सीओ विजय प्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर कुशल पाल सिंह, बीईओ विकास पंवार, जिला पंचायत सदस्य रामनाथ सिंह, हिमांशु संगल, आनंद मलिक आदि मौजूद रहे।

डीएम, विधायक ने किया पौधारोपण

जानसठ: पौधारोपण अभियान के तहत क्षेत्र में लाखों पौधे लगाए गए। डीएम सेल्वा कुमारी जे, खतौली विधायक विक्रम सैनी ने कई स्थानों पर पौधारोपण किया। उन्होंने खतौली रोड व सीओ जानसठ के आवास के पास पड़ी सरकारी भूमि पर पौधारोपण किया। इसके अलावा डीएवी इंटर कालेज, गोमती कन्या इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय चितौड़ा, तहसील परिसर, कोतवाली परिसर में भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान एसडीएम आई के द्विवेदी, सीओ सोमेंद्र कुमार नेगी, चेयरमैन प्रवेन्द्र भड़ाना, ब्रिजेश रस्तौगी, राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य समुद्र सैनी व डीएवी इंटर कालेज के छात्र व सफाई कर्मचारी भी शामिल रहे।

एसडीएम-एबीएसए ने लगाए पौधे

पुरकाजी: कस्बे के जूनियर हाईस्कूल में एबीएसए नरेंद्र सिंह ने पौधारोपण कराया। लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कालेज में श्याम सुंदर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय झबरपुर तथा शमशान घाट परिसर में विधायक प्रमोद उटवाल, बीडीओ अरुण कुमार, खादर के कई गांवों में एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र, मधुबन वाटिका के पास पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ संदीप वर्मा, भूराहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधान संगठन अध्यक्ष नवीन राठी, एडीओ पंचायत योगेश्वर दत्त त्यागी, बीडीसी नीटू कुमार, ग्राम सचिव शिवकुमार ने पौधे लगाए। खाईखेड़ी में प्रधानपति हरिओम त्यागी, फलौदा में प्रधानपति जसवंत त्यागी, बाइपास पर एसएम डिग्री कालेज में कांग्रेस नेता सलमान सइद, थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक हरसरण शर्मा ने पौधारोपण किया।

हरियाली की बयार को पौधारोपण

खतौली: पौधारोपण महाकुंभ में सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूल कालेजों में पौधे रोपे गए। पौधों को बच्चों के समान देखभाल करने का संकल्प लिया गया।

नगर पालिका में एसडीएम अजय कुमार अंबष्ट, सीओ आशीष प्रताप सिंह, नगर पालिका ईओ जेपी यादव, चेयरमैन के पुत्र नबील अहमद और सभी सभासद व सभासद पति ने पौधे रोपे। श्री केके पीजी कालेज में प्राचार्या डा. नीतू वशिष्ठ के निर्देशन में छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं ने पौधे रोपे। गोल्डन हार्ट एकेडमी में चेयरमैन अकील अहमद, प्रधानाचार्या रूहामा अहमद के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पौधे रोपे। खतौली डिपो में विधायक विक्रम सैनी, एआरएम परवेज बशीर व रोडवेज कर्मियों ने पौधारोपण किया। श्री देवी मंदिर कन्या इंटर कालेज में आयोजित प्रबंधक हरशरण गुप्ता, प्रधानाचार्या डा. कविता गुप्ता के नेतृत्व में छात्राओं ने पौधे रोपे। जवाहर लाल नेहरू स्मृति इंटर कालेज में प्रबंधक सचिन आर्य, प्रधानाचार्य डा. अनीस अहमद, एसएसआइ विनोद राघ, कार्यकक्रम प्रभारी डा. चन्द्रमोहन शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पौधे रोपे।

परवरिश का भी लें संकल्प

रोहाना: अमृत इंटर कालेज रोहाना में आईपीएल शुगर मिल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। यदि प्रत्येक व्यक्ति हर साल कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी परवरिश का संकल्प ले तो इससे पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा और हमारा जीवन स्वस्थ एवं सुखी होगा। कार्यक्रम में शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक नरेश कुमार, एचआर हेड आरके तिवारी, अनिल कुमार चतुर्वेदी, संजीव चौधरी, विक्रांत चौधरी, प्रधानाचार्य हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

77वीं वर्षगांठ पर पौधे रोपित किए

रामराज: भारत छोड़ो आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जानसठ रेंज में 8 अलग-अलग स्थानों पर करीब 54 हजार पौधे रोपित किए गए। वन सीओ मनोज वलोदी ने बताया कि जानसठ रेंज में 8 स्थानों को पौध रोपण के लिए चुना गया। इस दौरान वन दरोगा खुर्शीद अहमद, नत्थू सिंह, ग्राम प्रधान बूटा सिंह, हाजी महबूब, भूपेन्द्र सिंह तथा नन्दकिशोर, दीपक कुमार, शबाब आलम, रामकरण, रहीश आदि मौजूद रहे।

लक्ष्य पूर्ण, डीएम ने रोपे पौधे

खतौली: अतंवाड़ा व खानजहांपुर गांव में डीएम कुमारी सेल्वा जे ने पौधे रोपे। इस दौरान एडीएम, एसडीएम, ग्राम पंचायत सचिव व ग्रामीण मौजूद रहे। डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घासीपुरा बोपाड़ा में भी पौधारोपण किया। सीएमओ डा. पीएस मिश्रा, एसडीएम अजय कुमार अंबष्ट आदि मौजूद रहे। इस मौके पर डा. अवनीश कुमार, डा. कपिल कुमार, सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे। सीताशरण इंटर कॉलेज में सीओ आशीष प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डा. संतकुमार सिंह, डा. कुंवर सिंह ने पौधे रोपे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.