Move to Jagran APP

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 24 दिसबंर तक आनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा

National Talent Search Exam 2021 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा 16 जनवरी को होगी। इसको लेकर आनलाइन आवेदन 24 दिसंबर तक भर सकते हैं। एनटीएस राज्य स्तरीय परीक्षा में कमिसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-दस में छात्र व छात्राएं आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Tue, 30 Nov 2021 09:24 AM (IST)Updated: Tue, 30 Nov 2021 09:24 AM (IST)
मंडलीय मनोवैज्ञानिक ने बताया कि 24 दिसंबर के बाद आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। National Talent Search Exam 2021 : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा 16 जनवरी को होगी। इसको लेकर आनलाइन आवेदन 24 दिसंबर तक भर सकते हैं। आनलाइन आवेदन भरने के लिए वेबसाइट खुल चुकी है। एनटीएस राज्य स्तरीय परीक्षा में कमिसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-दस में छात्र व छात्राएं आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में वही सम्मिलित हो सकेंगे जिनके माता-पिता की आय सालाना आठ लाख तक है। इस संबंध में प्रमाण पत्र देना होगा। मंडलीय मनोवैज्ञानिक ने बताया कि 24 दिसंबर के बाद आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

loksabha election banner

ट्रेकिंग में प्रतिभाग करके लौटीं एनसीसी कैडेट्स सम्मानित : अजमेर के कायड विश्राम स्थली में आयोजित आल इंडिया गर्ल्स ट्रेकिंग कैंप के दूसरे चरण के प्रतिभाग करने वाली एनसीसी कैडेट्स व प्रभारी को आरएसडी अकादमी में सम्मानित किया गया। उदयपुर ग्रुप एवं राज बटालियन एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में आयोजित इस कैंप में 510 ने प्रतिभाग किया था। यही नहीं ट्रेकिंग के तहत प्रदेश की 127 गर्ल्स कैडेट्स ने प्रतिभाग किया था। इसमें मुरादाबाद की 77 कैडेट्स थीं। आरएसडी अकादमी निदेशक डा. विनोद कुमार एवं डा. जी कुमार ने कैडेट्स को एनसीसी डे का महत्व बताया। इस मौके पर डा. संजय मेहरोत्रा, डा.बीके पाल, अभिषेक शर्मा, अंजू सुखीजा समेत अन्य मौजूद रहे।संचालन डा. मयंक शर्मा ने किया।

चेयरमैन विजिट में गिनाए सेवा कार्य, जरूरतमंदों को दिया सामान : सोमवार को लेडीज क्लब में इनरव्हील क्लब आफ मुरादाबाद ईस्ट में चेयरमैन साेनल भाटिया की विजिट हुई। क्लब सदस्याओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद इनरव्हील प्रार्थना हुई। शालिनी भारद्वाज ने गणपति डांस की प्रस्तुति दी। सरिता लाल, सीमा अग्रवाल, मधुर माथुर की स्किट हुई। क्षमा अग्रवाल, पूजा त्रिवेदी ने पूजा की थाली सजा कर प्रतियोगिता में शामिल हुई चार बेटियों को फीस दी। इसके साथ ही उन्हें सेनेट्री नैपकिन, कपड़े के थैले, 14 कंबल, सिलाई मशीन, एक कुकर जरूरतमंद महिलाओं को दिया गया। इसके बाद क्लब अध्यक्ष और सचिव ने सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। चेयरमैन ने अध्यक्ष रेनू सक्सेना, सचिव सीमा अग्रवाल, ट्रेजरार अंजू अग्रवाल के कार्यों की समीक्षा की। इसमें पीडीसी ममता गर्ग, वंदना गुप्ता, अनीता रस्तोगी, रेणुका साहू, अनीता रस्तोगी, दिव्या रस्तोगी, साधना अग्रवाल, रेखा रोहिल्ला, चित्रा अग्रवाल, शैल अग्रवाल, गीता अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल, दीप्ति वास, अंजली गुप्ता आदि सदस्याएं रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.