मुरादाबद। उप्र फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मुहम्मद शाहिद के निर्देश पर आठ मार्च से 21 मार्च को वीमेंस फुटबॉल डे मनाया जायेगा। एआइएफ एवं एफएफए, एएफसी के निर्देश पर विमेंस फुटबॉल उत्थान के लिए यह आयोजन होगा। इसमें चार आयु वर्ग क्रमशः 12 वर्ष से कम,14 वर्ष से कम, 16 वर्ष से कम तथा सीनियर आयु वर्ग के बीच फुटबॉल मैच खेले जायेंगे।
जिला फुटबॉल संघ के कन्वीनर मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि महिला फुटबॉल में महिलाओं की रुचि बढ़ाने को यह आयोजन किया जा रहा है। मुरादाबाद में इसका आयोजन मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आठ व नौ मार्च को किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :-
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप