Move to Jagran APP

गर्मी में बढ़े वायरल के मरीज, टेलीमेडिसिन से भी कराएं इलाज, परेशानी में इन नंबरोंं पर मिलाएं फोन

Viral outbreaks जिला अस्पताल ओपीडी में 125 तक पहुंच रहे वायरल के मरीज। निजी अस्पतालों में भी बढ़ी वायरल फीवर के मरीजों की संख्या।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 07 Sep 2020 01:05 PM (IST)Updated: Mon, 07 Sep 2020 01:05 PM (IST)
गर्मी में बढ़े वायरल के मरीज, टेलीमेडिसिन से भी कराएं इलाज, परेशानी में इन नंबरोंं पर मिलाएं फोन
गर्मी में बढ़े वायरल के मरीज, टेलीमेडिसिन से भी कराएं इलाज, परेशानी में इन नंबरोंं पर मिलाएं फोन

मुरादाबाद, जेएनएन। उमस भरी गर्मी में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल में फिलहाल सौ से ज्यादा वायरल फीवर के मरीजों की ओपीडी हो रही है तो वहीं निजी अस्पतालों में भी बुखार के मरीज बढ़े हैं। ऐसे में बुखार आए तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप टेलीमेडिसिन के जरिये भी इलाज कर सकते हैं।

loksabha election banner

तबीयत खराब हो तो फौरन डॉक्टर से बात करें और इलाज कराएं। जिला अस्पताल में सभी बीमारियों के मरीजों की संख्या तकरीबन 400 तक पहुंच रही है।

वायरल फीवर के लक्षण

हलका बुखार- सिरदर्द- बदन दर्द- नाक बहना - भूख कम लगना- हलकी खांसी

बुखार में ये करें

ताजा भोजन करें, फलों का सेवन करें, पानी खूब पियें, बाहर का खाना नहीं खाएं, कटे फल नहीं खाएं

टेली मेडिसिन के लिए इनसे करें संपर्क 

फिजिशियन डॉ वीके खरे, 94126461372, ईएनटी सर्जन, डॉ एके श्रीवास्तव, 94123552133  ईएनटी सर्जन, डॉ एसके चौधरी,  94126461304 मानसिक रोग, डॉ सचिन तिवारी, 94124960905- बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ संजीव बेलवाल, 9457854925

वायरल फीवर के करीब सवा सौ मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे हैं। सभी का परीक्षण कराने के बाद दवा दी जा रही है। वायरल फीवर होने पर घबराएं नहीं। तबीयत खराब हो तो फोन पर डॉक्टर से भी बात कर सकते हैं।

डाॅ राजेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.