अमरोहा, जागरण ऑनलाइन टीम : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमों में जमानत के लिए सपा और बसपा प्रत्याशियों ने सोमवार को न्यायालय में सरेंडर किया। करीब तीन घंटे वह न्यायिक हिरासत में कटघरे में खड़े रहे। इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई। वर्ष 2022 में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े मुखिया गुर्जर तथा उनके समर्थकों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं कोरोना महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के चार मुकदमे हसनपुर पुलिस ने दर्ज किए थे। उन्होंने अभी तक उक्त मुकदमों में अपनी जमानत नहीं कराई थी।

न्यायालय में कटघरे में खड़ा रखने के बाद मिली जमानत

न्यायालय से सम्मान जारी होने पर मुखिया गुर्जर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट हसनपुर विवेक चंद्रा के न्यायालय में सरेंडर किया। मजिस्ट्रेट ने करीब तीन घंटे तक न्यायालय में कटघरे में खड़ा रखने के बाद उन्हें चारों मामलों में जमानत दे दी।

मुखिया गुर्जर के अधिवक्ता चौधरी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि चारों मुकदमों में मुखिया गुर्जर को अदालत से जमानत मिल गई है। इसी तरह हसनपुर विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े फिरे सिंह गुर्जर एवं बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर देवेंद्र पाल उर्फ गुड्डू के खिलाफ भी हसनपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना महामारी अधिनियम के अंतर्गत एक मुकदमा दर्ज किया था।

सोमवार को जमानत कराने के लिए दोनों ने न्यायालय में सरेंडर किया। करीब तीन घंटे तक वह भी न्यायिक हिरासत में कटघरे में खड़े रहे। इसके बाद जमानत मिलने पर वह अपने घर चले गए। अधिवक्ता सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों नेताओं को अदालत से जमानत मिल गई है।

Edited By: Mohammed Ammar