Move to Jagran APP

अब रामपुर में होगी सोलर पैनल से बिजली सप्लाई

केंद्र सरकार द्वारा ऊर्जा बचत और संरक्षण पर विशेष ध्यान रखते हुए अब सोलर पैनल से होगी सप्लाई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Sep 2018 07:14 PM (IST)Updated: Tue, 11 Sep 2018 11:15 PM (IST)
अब रामपुर में होगी सोलर पैनल से बिजली सप्लाई

मुरादाबाद : केंद्र सरकार द्वारा ऊर्जा बचत और संरक्षण पर विशेष ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा कई जगह पर सौर ऊर्जा के पैनल लगाए जा रहे है। बिजली की खपत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस स्थिति में बिजली बचाने के लिए सोलर पैनल लगाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत शहर के सभी बिजली घरों में सोलर पैनल लगाए जा रहे है, जिससे बिजली की समस्या का समाधान के साथ ही विभाग को सालाना लाखों रुपये का मुनाफा होगा। सौर ऊर्जा के पैनल लगाने से शहर की बिजली क्षमता में वृद्धि होगी और बिजली की बढ़ती मांग को उपभोक्ताओं की बिजली समस्या दूर होगी। गर्मी के दिनों में शहर में ओवर लो¨डग की समस्या हमेशा बनी रहती है। लो वोल्टेज मिलने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संकट से उठाना पड़ता है। सोलर प्लांट से बिजली उपयोग में लेने के अलावा आपूर्ति बिजली विभाग को ट्रांसफर कर दी जाएगी, जो बिजली विभाग के खाते में क्रेडिट हो जाएगी। भवन को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए छत पर पैनल लगाए गए है। रामपुर में सालाना करीब 250 से अधिक दिन तक मौसम सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए अनुकूल रहने से विद्युत उत्पादन में निरंतरता बनी रहेगी। लगेगा विशेष मीटर सौर ऊर्जा प्लांट के लिए बाय डायरेक्शन मीटर लगेगा। इससे जितनी बिजली घर में खर्च होगी, उसका हिसाब रहेगा। साथ ही अवकाश के दिन बनने वाली बिजली स्वत: बिजली विभाग के स्टेशन में मिल जाएगी। यह विशेष मीटर दोनों तरफ चालू रहेगा। एक तरफ शहर में रहने वालों को कटौती की समस्या से निजात मिलेगी। दिन के समय सोलर प्लांट से सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति की जाएगी, लेकिन रात के समय में बिजली विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति की जाएगी। फिलहाल भारत सरकार की योजना अक्षय ऊर्जा की मदद से साल 2022 तक सभी को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की है। इसकी मदद से बिजली विभाग पर लोड कम किया जाएगा। प्राकृतिक संसाधनों पर अब तक की निर्भरता को खत्म करने के लिए सरकार सोलर सिस्टम पर विशेष जोर दे रही है। सूर्य की रोशनी से बिजली तैयार होने के कारण संसाधनों की बचत भी होती है। इस कारण पर्यावरण की ²ष्टि से काफी बेहतर मानी जाती है। यह प्रदूषण भी न बराबर पैदा करती है। सौर ऊर्जा के प्रयोग से ही कार्बन उत्सर्जन कम होता और स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है। अधिशासी अभियंता सचिन कुमार का कहना है कि शहर के सभी बिजली घरों में सोलर प्लांट लगाने कार्य किया जा रहा है। जल्द ही कुछ दिनों में सोलर प्लांट लगते ही शहर में बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.