Move to Jagran APP

सत्ता से बाहर करनी है मोदी-योगी की जोड़ी: मायावती

मुरादाबाद अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के समर्थन में अमरोहा के

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 04:45 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 06:16 AM (IST)
सत्ता से बाहर करनी है मोदी-योगी की जोड़ी: मायावती
सत्ता से बाहर करनी है मोदी-योगी की जोड़ी: मायावती

मुरादाबाद : अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के समर्थन में अमरोहा के जोया में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अभी केंद्र से मोदी और बाद में प्रदेश से योगी को सत्ता से बाहर करना है।

loksabha election banner

काग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके घोषणापत्र के बहकाने में मत आना। अपनी वायदा खिलाफी के कारण ही वह सत्ता से बाहर हो चुकी है। बोलीं कि भाजपा आरएसएस व पूंजीवादियों की सरकार है। द्वेषपूर्ण नीतियों के चलते इस बार यह सरकार सत्ता से बाहर होगी। इस बार चुनाव में नाटकबाजी, जुमलेबाजी के साथ ही चौकीदार का नाटक भी काम नहीं आएगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों को अच्छे दिन लाने का प्रलोभन देकर सत्ता हासिल की थी। जनता से पूछा कि क्या आपको 15 से 20 लाख मिले। जवाब में ना मिला। फिर बोलीं, जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है। ध्यान बंटाने के लिए चुनाव घोषित होने से पूर्व हवा-हवाई घोषाएं व शिलान्यास कर दिए। अगर काम कराना था तो पहले किया होता। मोदी सरकार की गौसंरक्षण नीति पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी नीति के चलते ही आवारा जानवर किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। गन्ना भुगतान जैसे मुद्दे फाइलों में सिमट कर रह गए हैं। दलितों, पिछ़ड़ों व अल्पसंख्यकों का विकास नहीं हो सका है। सरकारी नौकरियों का निजीकरण होने से आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। पदोन्नति का मुद्दा भी लटका हुआ है। बोलीं कि नोटबंदी व जीएसटी बिना तैयारी के जल्दबाजी में लागू कर दी। इससे बेरोजगारी बढ़ी व अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई। रक्षा सौदे भी कमीशनखोरी व सीबीआइ का दुरुपयोग किया

रक्षा सौदे भी कमीशनखोरी से अछूते नहीं रहे। सीबीआइ व इडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। लोगों को आगाह करते हुए कहा कि दोबारा सत्ता पाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाई जा सकती है। सर्वे से भी गुमराह किया जा सकता है। सत्ता पक्ष के लोग लहर को कमजोर करने में लगे हैं। गठबंधन में गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं हैं। घोषणा पत्र के बहकावे में न आएं

भाजपा व काग्रेस के घोषणा पत्र के बहकावे में न आएं। बसपा अपना कोई घोषणा पत्र जारी नहीं करती। क्योंकि हम कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास रखते हैं। सबका साथ-सबका विकास भी जुमलेबाजी है। काग्रेस को भी लोग आजमा चुके हैं। वायदा खिलाफी के चलते ही उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा था। कहा कि छह हजार रुपये प्रतिमाह देने से गरीबी दूर नहीं होगी। गठबंधन की सरकार बनी तो हर हाथ को काम

मायावती बोलीं, हमारी सरकार आई तो सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरी व हर हाथ को काम देने का काम करेंगे, इससे गरीबी दूर होगी। कहा कि अभी केंद्र में मोदी को रोकना है तो आगे प्रदेश में योगी को रोकना है। मोदी-योगी की जोड़ी को सत्ता से बाहर करना है। हम सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीतियों पर सरकार चलाएंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हम विशेष ध्यान रखेंगे। अमरोहा से मेरा विशेष लगाव है। बसपा की सरकार में हमने ही जिला बनाया था, जिससे इसका विकास हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.