Move to Jagran APP

स्मार्ट सिटी बोर्ड की पहली बैठक में 24 प्रस्तावों को हरी झंडी

मुरादाबाद : आखिरकार छह महीने बाद स्मार्ट सिटी में विकास कार्यो को रफ्तार देने की पहली का

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Jul 2018 01:48 AM (IST)Updated: Tue, 10 Jul 2018 01:48 AM (IST)
स्मार्ट सिटी बोर्ड की पहली बैठक में 24 प्रस्तावों को हरी झंडी
स्मार्ट सिटी बोर्ड की पहली बैठक में 24 प्रस्तावों को हरी झंडी

मुरादाबाद : आखिरकार छह महीने बाद स्मार्ट सिटी में विकास कार्यो को रफ्तार देने की पहली कोशिश शुरू हो गई है। सोमवार को स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की पहली बैठक हुई। इस बैठक में स्मार्ट सिटी की पूरी संरचना रखी गई। सबसे पहले सीईओ एवं नगर आयुक्त अवनीश कुमार शर्मा ने स्मार्ट सिटी का एजेंडा एसपीवी बोर्ड के पदाधिकारियों के सामने रखा। एजेंडे में शामिल 24 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है। एक सप्ताह में सीईओ अवनीश कुमार शर्मा पीएमसी के लिए ई-टेंडर जारी करेंगे और एक महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही पीएमसी गठित हो जाएगी। पीएमसी का जिम्मा जिस कंपनी को मिलेगा वही 20 अरब 26 करोड़ रुपये के प्रपोजल में शामिल प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करेगी। डीपीआर बनने के बाद ही देश-विदेश की कंपनियां प्रोजेक्ट के टेंडर डालेंगी। बोर्ड बैठक में कंपनी के खर्चो को भी अनुमोदित किया गया है और आडिटर की नियुक्ति के लिए सीईओ यानि नगर आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई है।

loksabha election banner

एक महीने बाद महानगर को स्मार्ट सिटी में बदलने को जमीनी स्तर पर काम करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड में सात पदाधिकारियों की स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त अनिल राजकुमार व सीईओ नगर आयुक्त अवनीश कुमार शर्मा, पांच निदेशकों में एमडीए की उपाध्यक्ष कनक त्रिपाठी, जल निगम के आरके शर्मा, सहयुक्त नियोजन विवेक भास्कर, उप निदेशक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी और अंडर सेकेट्री राम सिंह नियुक्त हो चुके हैं। अब स्मार्ट सिटी के 20 अरब 26 करोड़ रुपये के प्रपोजल में 50 फीसद शेयर प्रदेश सरकार और 50 फीसद शेयर नगर निगम का होगा लेकिन इनमें से स्मार्ट सिटी की धनराशि में से एक-एक शेयर निदेशकों को भी दिया गया है।

स्मार्ट सिटी बोर्ड का इनकार्पोरेशन स्वीकार करने के बाद एसपीवी के निदेशकों का अनुमोदन किया गया। एसपीवी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एवं आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन तथा कॉमन सील को अनुमोदन दिया गया। स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में स्मार्ट सिटी बोर्ड के सलाहकार एवं महापौर विनोद अग्रवाल, एडिशनल कमिश्नर गौरव वर्मा व स्मार्ट सिटी प्रभारी टीएन मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------

:इनसेट:

स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास

- स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल के अध्यक्ष का चयन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति को अनुमोदन।

- निगम प्रमाण-पत्र को अंगीकृत किए जाना।

-निदेशकों की नियुक्ति।

-निदेशकों के हित के प्रकरण का प्रस्ताव पास।

-स्मार्ट सिटी के मेमोरेंडम एसोसिएशन एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के प्रस्तुतिकरण।

-कंपनी की कॉमन शील का अंगीकृत किया जाना व कॉमन शील के कस्टोडियन का चयन।

-निदेशक मंडल एवं अंशधारियों की बैठकों के कार्यवृत्तों को रखे जाना।

-कंपनी की वित्तीय वर्ष के निर्धारण।

-कंपनी में प्रथम आडिटर की नियुक्ति।

कंपनी की प्रारंभिक आय का अनुमादेन।

-कंपनी रजिस्ट्रार को आवश्यक पंजीकरण सहित प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करने।

दाखिल किए जाने हेतु एक अथवा एक से अधिक निदेशक को नामित किए जाने।

केएमपी के रूप में नियुक्त हुए व्यक्तियों की भूमिका एवं उत्तरदायित्व का निर्धारण।

-कंपनी में मानव संसाधन में नियुक्ति।

-स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन को पीएमसी की नियुक्ति।

-कंपनी का बैंक खाता खोलने एवं संचालन करने।

-कंपनी संरचना के तहत वर्टीकल -लेबल का निर्धारण तथा प्रत्येक वर्टीकल-लेबल में स्टॉफ की संख्या का निर्धारण एवं उनकी भूमिका और उत्तरदायित्व का निर्धारण जाने को कंपनी का शेयर प्रमाण पत्र।

-कंपनी के वित्तीय प्रकरणों को निष्पादित करना।

-लेखों को अनुरक्षित करने तथा बैलेंस सीट के निर्माण संबंधी।

-कंपनी के चार्टड एकाउंटेंट की नियुक्ति।

------------

वर्जन

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की संरचना को पहली बोर्ड बैठक में रखा गया है। पीएमसी के लिए एक सप्ताह में टेंडर निकाल दिए जाएंगे। एक महीने बाद स्मार्ट सिटी के कामों की रफ्तार शुरू हो जाएगी।

अवनीश कुमार शर्मा, सीईओ एवं नगर आयुक्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.