Move to Jagran APP

गैर भाजपाई थिरके, मिठाई बांट कर मनाया जश्न

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद कैराना लोकसभा उप चुनाव व नूरपुर विस उप चुनाव में सपा, रालोद, क

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jun 2018 02:47 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jun 2018 02:47 AM (IST)
गैर भाजपाई थिरके, मिठाई बांट कर मनाया जश्न
गैर भाजपाई थिरके, मिठाई बांट कर मनाया जश्न

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद

loksabha election banner

कैराना लोकसभा उप चुनाव व नूरपुर विस उप चुनाव में सपा, रालोद, कांग्रेस, बसपा कार्यकर्ता गठबंधन की जीत पर खूब थिरके। खुशियां मनाई और मिठाई बांट कर मुबारकबाद दी।

लोनिवि निरीक्षण भवन में रालोद जिला अध्यख मनोज कुमार सिंह ने पार्टी प्रत्याशी तबस्सुम बेगम की जीत को ऐतिहासिक बताया। कहा कि जाट, दलित व मुसलमान अब साथ-साथ हो गए हैं। भाजपा ने तीनों को अलग करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सलीम अहमद, शाहनवाज मलिक, शिवराज सिंह मौजूद थे।

सपा नेता हाजी तबारक हुसैन के निवास पर नूरपुर में पार्टी प्रत्याशी की जीत पर जश्न मनाया गया। हाजी तबारक ने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस मौके पर पार्टी उम्मीदवार नईमुल हसन अंसारी व जिला अध्यक्ष राजीव सिंघल को भी मुबारकबाद दी गई। जफर आलम, अनवार हुसैन, मुन्नन, नसीम ठेकदार मौजूद थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की हार का जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने कहा 2019 में होने वाले चुनाव में जनता इतिहास रचेगी। शकील सरवर हाशमी, असलम खुर्शीद, शिवराज गुर्जर मौजूद थे। बसपा के डॉ. रणविजय सिंह, रजनीकांत व सुनील आजाद ने लोकतंत्र की जीत बताया।

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मेधावियों को मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : पाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति के तत्वावधान में गुरुवार को अहिल्याबाई होल्कर का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर लाइनपार में आयोजित कार्यक्रम में 17 मेधावी छात्र पुरस्कृत हुए, जिन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अपनी मेधा का परचम लहराया।

मुख्य अतिथि अनिल कुमार पाल ने कहा कि शिक्षा का महत्व सिर्फ नौकरी पाने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को नई दिशा देने व एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करना भी इसका उद्देश्य है। जबकि अहिल्याबाई होल्कर को कुशल प्रशासक, न्यायप्रिय व ईमानदार बताते हुए डॉ. लाखन सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में भी उनकी प्रासंगिकता कायम है। कार्यक्रम को डॉ. एसपी सिंह, डॉ. संजीव आनंद, डॉ. सुषमा पाल, डॉ. प्रियांशु पाल, डॉ. परम सिंह पाल, डॉ. पूर्णिमा पाल, पार्षद जयप्रकाश आदि ने संबोधित किया। इसके बाद हाईस्कूल में 88 फीसद से भी अधिक अंक लाने वाले लक्ष्यपाल व प्रथमपाल के अलावा 84 फीसद अंक पाने वाले सोनू पाल को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 89 फीसद से भी अधिक अंक लाने वाले आयुषपाल व 83 फीसद अंक पाने वाली प्राची सिंह के अलावा 77 फीसद से अधिक अंक लाने वाले समर्थ को भी शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कुलदीप सिंह पाल, कल्लू सिंह पाल, नीति पाल, गोविंद पाल, सोमपाल सिंह, दिनेश पाल, कामरेड हरस्वरूप आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.