Move to Jagran APP

Top Moradabad News of the day 19 december 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में

शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 04:55 PM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 04:55 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 19 december 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 19 december 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में

सम्भल में तीन बसों में लगाई आग, चौकी में पथराव; इंटरनेट सेवा बंद

loksabha election banner

प्रदेश में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन हो रहा है। सम्भल में यह प्रदर्शन काफी उग्र हो गया। सम्भल के सदर इलाके में कई बसों में आगजनी की गई है। इसके साथ कई पुलिस की गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ किया गया है। मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया गया है। यहां पर कई मीडिया कर्मी घायल हैं। इस प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी के साथ कई मुस्लिम संगठन ने बुलाया था।

मुलायम सिंह भी नहीं टालते थे कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रपाल सिंह की बात, जानिए राजनीतिक सफर के बारे में  

चौधरी चंद्रपाल सिंह , इस नाम के आगे पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री जैसे विशेषण छोटे हैं। वे अपने आप में एक समाजवादी संस्था का मानवीय स्वरूप थे, जिनके पैदा होने से लेकर अंत समय तक कोई दाग नहीं था। ऐसा स्वच्छ धवल चरित्र जिस पर आने वाली नस्लें गर्व करेंगी कि काजल की कोठरी वाली सियासत में रहते हुए भी कोई इतना बेदाग कैसे रह सकता है। वे ऐसे ही थे, पूरे ईमानदार। इसलिए कभी किसी से नहीं डरे। इस चरित्र के कारण ही उनमें स्वयं के प्रति इतना सम्मान था कि बाहर वाले से सम्मान की अपेक्षा ही नहीं करते थे।

जानिए 20 मिनट में आठ महिलाओं से राज्य महिला आयोग की सदस्य ने क्या कहा 

गोद में दो साल का बेटा अब्दुल्ला और पीछे बेटी के कंधे के सहारे खड़ी मां फरजाना। दौलतबाग मुहल्ले की रहने वाली अजरा जबीं ने सिसकते हुए फरियाद की। पीड़ा बताने के दौरान अजरा का नकाब में चेहरा सुर्ख हो गया। उसकी आवाज कड़क हो गई। गुस्से में बोल पड़ी है कि पुलिस के सामने पति शकील तलाक- तलाक- तलाक बोल गया। अब मैं कहां जाऊं और क्या करूं?

आजम बोले-असंवैधानिक कानून के खिलाफ छात्रों में है गुस्सा

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक का ङ्क्षहदू, मुसलमानों का विरोधी नहीं, बल्कि यह संविधान के बेसिक कांसेप्ट के खिलाफ है। इसीलिए छात्र और युवा इसका विरोध कर रहे हैं। देश के छात्रों ने जब भी विरोध प्रदर्शन किए हैं तो देश में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि देश आज नाजुक दौर से गुजर रहा है। सपा ने गुरुवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन का फैसला लिया है, लेकिन रामपुर में जिला प्रशासन ने परमीशन ही नहीं दी है। अब सपा कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर में ही काली पटटी बांधकर धरना देंगे। 

पति से तलाक के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी महिला, मिला धोखा तो प्रेमी के घर धरने पर बैठी  

दो साल से विवाहिता के साथ रह रहा झोलाछाप चिकित्सक अचानक उसे छोड़ कर घर आ गया। उसका पीछा करते हुए विवाहिता भी अपने दो साल के बेटे के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई। जिसे देख कर झोलाछाप व उसके परिजन घर छोड़ कर फरार हो गए। बुधवार की देर शाम तक वह प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी थी। पुलिस भी मौके पर आ गई थी। परंतु तहरीर न मिलने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.