Move to Jagran APP

मुरादाबाद में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए है दवाइयों का भरपूर स्टाक, हावी नहीं हो पाएगा संक्रमण

Fight with third wave of corona in Moradabad कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दवाओं की दिक्कत को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इस बार तीसरी लहर की आशंका में तमाम तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं। होलसेल दवा मार्केट में भी जानकारी दे दी गई है

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 04:40 PM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 04:40 PM (IST)
मुरादाबाद में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए है दवाइयों का भरपूर स्टाक, हावी नहीं हो पाएगा संक्रमण
दवाओं की उपलब्धता के साथ कालाबाजारी पर लगेगी लगाम।

मुरादाबाद, जेएनएन।Fight with third wave of corona in Moradabad कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दवाओं की दिक्कत को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इस बार तीसरी लहर की आशंका में तमाम तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं। होलसेल दवा मार्केट में भी जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भरपूर स्टाक मंगवा लिया है। इसमें पीडियाट्रिक वार्ड के अलावा कोविड-19 एल-टू अस्पताल में भी भरपूर दवाओं का स्टाक उपलब्ध करा दिया है। मार्केट में दवा को लेकर किसी तरह की मारामारी के हालात न हों। इसके लिए कई टीमें चेकिंग करेंगी। इसके अलावा सभी होलसेल दवा कारोबारियों का दवा स्टाक रजिस्टर चेक किया जा रहा है। होलसेल दवा कारोबारियों का स्टाक लगातार चेक किया जाता रहेगा। सीएमएसडी और कारपोरेशन स्टोर में दवाएं मंगवा ली गई हैं।

loksabha election banner

पीआइसीयू वार्ड के लिए ये दवाएं

आइप्रेट्रोपियम, 692

आरएल, 800

डी-10, 800

आइसोलेट-पी, 2400

पीसीएम सीरप, 1600

सीरप एमोक्सीक्लेव डी-5, 450

इंजेक्शन स्लाइन 3 फीसद, 110

बड़ों के लिए इन दवाओं का स्टोर में स्टाक

एसकार्बिक एसिड 500 एमजी, 200100

एजिथ्रोमायसिन 500 एमजी, 37284

डाक्सीसाइक्लिन 100 एमजी, 100,000

आइवरमेक्टिन 6 एमजी, 33900

पेरासीटामॉल 500 एमजी, 58000

विटामिन-बी काम्पलेक्स, 54400

विटामिन डी थ्री, 60000

आइयू, 16600

जिंक सलफेट 20 एमजी, 196300

रेंडम होगी दवा स्टोर की चेकिंग : जिले में कंजरी सराय में 46, रेती स्ट्रीट में 110, बुधबाजार होलसेल मार्केट में 55 होलसेल दवा कारोबारी हैं। इनमें औषधि प्रशासन की टीम अलग-अलग समय में दवाओं को चेक कराएगी। अभी के रेट विभाग के पास हैं। तीसरी लहर के दौरान भी चेकिंग की जाएगी। अगर दवा के दाम बढ़े तो दवा कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी हो चुकी है। स्टाेर में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए दवाओं का स्टाक भरपूर है। दवाओं की कोई कमी नहीं है। बाकी डिमांड भी भेजी जा चुकी है।औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार जैन का कहना है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी दवाओं को लेकर कोई दिक्कत नहीं होने दी थी। तीसरी लहर की आशंका के चलते होलसेल दवा कारोबारियों को निर्देश दिया जा चुका है। दवाओं की कमी नहीं होगी। काला बाजारी पर भी पूरी नजर रखी जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.