अमरोहा के आइआइटियन के बनाए टू-जी एप से 101 देशों में चल रही पढ़ाई, पीएम मोदी ने भी की तारीफ, जानें खासियत

2 G app उप्र महाराष्ट्र कश्मीर और मणिपुर में हजारों छात्र क्‍लास ले रहे हैं। अमरोहा निवासी आइआइटियन बिलाल ने दोस्त के साथ एप विकसित किया है। 101 देशों में किया जा चुका है डाउनलोड। 50 हजार छात्र एप के जरिए क्‍लास लेते हैं।