Move to Jagran APP

Rampur Panchayat Chunav Result 2021 : जीत का प्रमाण पत्र पाकर प्रधान प्रत्याशियों के खिले चेहरे

शाहबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। देर शाम तक 10 प्रधान प्रत्याशियों की मतगणना ही पूरी हो सकी। जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 03 May 2021 10:05 AM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 10:05 AM (IST)
Rampur Panchayat Chunav Result 2021 : जीत का प्रमाण पत्र पाकर प्रधान प्रत्याशियों के खिले चेहरे
देर शाम तक मंडी परिसर को कई बार सैनिटाइज किया गया।

मुरादाबाद, जेएनएन। रामपुर के शाहबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। देर शाम तक 10 प्रधान प्रत्याशियों की मतगणना ही पूरी हो सकी। जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। प्रमाण पत्र पाकर जीते हुए प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं हारे हुए प्रत्याशी मायूस नजर आए। इस दौरान मतगणना को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारी पूरे दिन लगे रहे।

loksabha election banner

रविवार की सुबह कड़ी सुरक्षा एवं सीसी टीवी केमरों की निगरानी में मतगणना प्रारंभ हुई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। देर शाम तक 10 प्रधान प्रत्याशियों की मतगणना संपन्न हुई। इनमें ग्राम पटवाई से 111 मतों से प्रेमपाल सिंह, रुस्तमपुर से 18 मतों से फूलवती पत्नी हरनाम सिंह, मड़ैयन झाऊ से 220 मतों से सरवन सिंह, ग्राम खिरका से 110 मतों से विजय लक्ष्मी, पेगुपुरा से 26 मतों से कालू राम, सहविया कला से 17 मतों से सुमन पत्नी राम किशोर, ग्राम डोहरिया से चरनजीत, रसूलपुर से 86 मतों से अजयवीर सिंह, करीमगंज से 56 मतों से महेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत मियागंज से एक मत से शाहजहां पत्नी नसरत विजयी हुईं। जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। इस मोके पर तहसीलदार महेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल शिव चरन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

मतगणना स्थल को किया सैनिटाइज

नगर पंचायत की ओर से पूरे दिन मंडी परिसर को सैनिटाइज किया गया। मतगणना स्थल पर सुबह कई एजेंट कोरोना पाजिटिव आ गए थे। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में संक्रमित एजेंटों को होम क्वारंटाइन कराया। बाद में उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत कर्मियों को बुलाकर मंडी परिसर को सैनिटाइज कराया। देर शाम तक मंडी परिसर को कई बार सैनिटाइज किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.