मुरादाबाद, जेएनएन। IRCTC Railway Train Cancelled List : ट्रेन से कहीं जाने की तैयारी है तो रेलवे स्टेशन जाने से पहले नीचे दी गई लिस्ट देख लें। रेलवे ने 34 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें अगले दस दिन तक कैंसिल रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन यार्ड की रिमाडलिंग होने के कारण मुरादाबाद होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। सभी ट्रेनें 28 मई के बाद निरस्त होंगी। कार्य आठ जून तक पूरा किया जाना है। इस दौरान सुशासन एक्सप्रेस को बलरामपुर के बजाय लखनऊ तक ही चलाया जाएगा। रेल प्रशासन ट्रेनों के सुलभ संचालन के लिए गोंडा स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग कराने जा रहा है। यहां से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें 28 मई से आठ जून तक निरस्त कर दी गई हैं। गर्मी के सीजन में आने व जाने वाले यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गयी है। किसी भी ट्रेन में जगह तक नहीं है। ऐसे समय में ट्रेनों को निरस्त करने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
निरस्त होने वाली ट्रेनें
- गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 28 मई से चार जून तक
- अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस 29 मई से आठ जून तक
- जय नगर अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 31 मई से सात जून तक
- रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 31 मई से नौ जून तक
- अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल एक्सप्रेस एक जून से तीन जून तक
- अमृतसर-जयनगर जनसेवा एक्सप्रेस एक जून से छह जून तक
- अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस दो जून से छह जून तक
- मुजफ्फरपुर- आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस आठ व नौ जून को
- कामाख्या कटरा एक्सप्रेस पांच व आठ जून को
- जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस तीन व पांच जून को
- कामाख्या-आंद विहार एक्सप्रेस दो व तीन जून को
- उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस चार व छह जून को
- सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस पांच व छह जून को

- आनंद विहार-मोतिहारी एक्सप्रेस 30 व 31 मई को
- हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 31 मई से सात जून तक
- भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सात व नौ जून को
- जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस छह व 11 जून को
आधी दूरी तक चलेगी ये ट्रेन
- ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस 18 मई से नौ मई तक लखनऊ तक चलेगी और वही से वापस हो जाएगी
रोककर चलायी जाएंगी ये ट्रेनें
- लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस सात जून को दो घंटे बीच रास्ते में रोककर रखा जाएगा
- आनंद विहार मोतीहारी एक्सप्रेस को 31 मई को बीच रास्ते में एक घंटे रोका जाएगा
- गुवाहटी-जम्नूतवी एक्सप्रेस को 30 मई को बीच रास्ते में एक घंटे रोका जाएगा।
a