Move to Jagran APP

कांवड़ियों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, मुरादाबाद के एडीआरएम बने नोडल अधिकारी

Indian Railway News उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल मंगलवार को कोटद्वार से गजरौला तक निरीक्षण करने के बाद मुरादाबाद पहुंचे और पत्रकारों के वार्ता करते हुए कहा कि जुलाई में हरिद्वार से कांवड़ की भीड़ चलना शुरू हो जाएगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 29 Jun 2022 07:38 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2022 07:38 AM (IST)
Special Trains for Kanwariyas : रुड़की देवबंद के बीच नई रेल मार्ग का निर्माण शुरू। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Special Trains for Kanwariyas : उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल मंगलवार को कोटद्वार से गजरौला तक निरीक्षण करने के बाद मुरादाबाद पहुंचे और पत्रकारों के वार्ता करते हुए कहा कि जुलाई में हरिद्वार से कांवड़ की भीड़ चलना शुरू हो जाएगी। रेलवे और राज्य सरकार के बीच बैठक हो चुकी है। राज्य सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग नहीं भेजी है। लेकिन, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए हरिद्वार में अतिरिक्त कोच उपलब्ध करा दिए हैं। स्पेशल चलाने के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक एनएन सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

loksabha election banner

ट्रेन में सफर करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ को विशेष निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ भीड़ वाले स्टेशनों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार व देहरादून के लिए सुगम ट्रेन संचालन को रुड़की-देवबंद नई रेल मार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है और इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण नियमित ट्रेनों में कोच संख्या बढ़ाई गई है।

बंद चल रहीं कुछ पैसेंजर ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी। स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को सामान्य पैसेंजर ट्रेन की तरह चलाने व रियायती टिकट देने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया जाता है, इस बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं। महाप्रबंधक ने कहा कि कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच ट्रेनों को 50 के बजाय सौ किमी की रफ्तार से चलाने के लिए काम किया जा रहा है।

मुअज्जमपुर गजरौला के बीच के स्टेशनों के यार्ड में ट्रेनों को 15 किमी की गति से चलाया जा रहा है। यहां भी गति बढ़ाने के लिए सुधार का काम किया जा रहा है। चन्दौसी-अलीगढ़ मार्ग पर विद्युतीकरण का कुछ काम बच गया है। इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा और इस मार्ग पर ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अजय ननंद, उत्तर रेलवे मुख्यालय से आए मुख्य परिचालन प्रबंधक एमके अखोरी, प्रमुख मुख्य अभियंता, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक व मुख्य चिकित्सा निदेशक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.