Move to Jagran APP

Relaxation of Lockdown : लॉकडाउन में छूट मिलते ही रामपुर के बाजारों में लौटी रौनक, खुश नजर आए व्‍यापारी Rampur News

लॉकडाउन में छूट बढ़ाए जाने से रामपुर के बाजारों में रौनक लौट आई है। जिले के बाजारों में लोग खरीदारी करते नजर आए। सावधानी बरतने की हिदायत भी दी गई।

By Edited By: Published: Sun, 31 May 2020 11:50 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 06:30 AM (IST)
Relaxation of Lockdown : लॉकडाउन में छूट मिलते ही रामपुर के बाजारों में लौटी रौनक, खुश नजर आए व्‍यापारी  Rampur News
Relaxation of Lockdown : लॉकडाउन में छूट मिलते ही रामपुर के बाजारों में लौटी रौनक, खुश नजर आए व्‍यापारी Rampur News

रामपुर, जेएनएन। लॉकडाउन में छूट बढ़ाए जाने से नगर के बाजारों में रौनक लौट आई है। प्रतिष्ठान खुलने की अनुमति से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। दो महीनों तक घरों में कैद रहे लोगों को इस छूट से काफी राहत मिली है। अब लोगों ने बाजार में खुद जाकर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी शुरू कर दी है। दुकानें खुलने से बाजारों में भीड़ बढने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिसको लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत और भी बढ़ गई है।

loksabha election banner

रविवार को बाजारों में दिखी रौनक 

शादाब मार्केट, शौकत अली रोड स्थित मार्केट, सिविल लाइन मार्केट, पुरानी तहसील के पास बाजार आदि बाजारों में रविवार को खूब रौनक रही। लोगों के चेहरों पर मिली छूट की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। इस दौरान कई स्थानों पर लोग पूरी तरह बेपरवाह भी नजर आए। प्रशासन के तमाम निर्देशों के बावजूद शारीरिक दूरी का उल्लंघन कई जगह दिखाई दिया। बोले लोग बाजार पूरी तरह खुल जरूर गए हैं, लेकिन हमें कारोबार और खरीदारी के साथ अपनी सुरक्षा का ख्याल भी रखना है। ऐसे में सभी को अपने साथ दूसरों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेनी होगी। तभी हम कोरोना को देश और प्रदेश से खदेड़ पाएंगे। आशीष सागर महामारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को दुकान में सभी सुरक्षा इंतजाम करना जरूरी है। व्यापारियों को चाहिए कि बिना मास्क पहने ग्राहकों को दुकान में प्रवेश ही न दें। वहीं हमें भी इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा जिंदगी  बहुमूल्य है। अनिल कुमार बाजारों में सबसे महत्वपूर्ण है शारीरिक दूरी का पालन। हर हाल में एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें। सावधानी में ही सुरक्षा है अत: ध्यान रखें कि किसी भी पल कोई असावधानी हमसे न हो जाए। क्योंकि एक जरा सी चूक हमारे साथ-साथ औरों को भी खतरे में डाल सकती है। छूट मिलने पर लोग बेधड़क बाहर निकलने लगे हैं। ऐसे में कई लोग शासन के निर्देशों को दरकिनार भी कर रहे हैं। उन्हें इसको लेकर बहुत सावधान होने की जरूरत है। घर से बिना मास्क के बिल्कुल निकलें।

बेरिकेडिंग से व्यापारियों को परेशानी

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने रविवार को बाजार में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के नियमों का सभी व्यापारी ठीक से पालन करें। दुकानों पर ग्राहकों से शारीरिक दूरी बनाकर रखें और मास्क लगाएं। सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें। सड़कों पर दुकान का सामान न रखें। निडर होकर व्यापार करें। व्यापार करने में यदि कोई समस्या आती है तो व्यापार मंडल से तुरंत संपर्क करें। इसके बाद शहर में जगह-जगह बेरिकेडिंग और पार्किंग से हो रही परेशानी के बारे में सिटी मजिस्ट्रेट एवं अपर जिलाधिकारी से व्यापारियों के साथ उदार व्यवहार करने एवं बेरीके¨डग से व्यापारियों को परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की। इस मौके पर शाहिद शमसी, जगन्नाथ चावला, नरेश अरोरा, बिलाल शमसी, राम गुप्ता, मुकेश आर्य, प्रदीप खंडेलवाल, शुऐब, इमरान, उजैर, चंद्र प्रकाश, विनोद रस्तोगी, हरीश अरोरा, अनिल अरोरा, अवतार ¨सह, गुलशन, मोहसिन आदि उके साथ रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.