Move to Jagran APP

अब घर, फ्लैट व प्लॉट खरीदना हो जाएगा और महंगा, जानिए क्या है वजह

Difficulty in buying house बैठक के बाद नए सर्किल रेट की प्रस्तावित सूची को फाइनल कर दिया जाएगा। शासन के निर्देशों के बाद अभी दस फीसद ही सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 12:33 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 12:33 PM (IST)
अब घर, फ्लैट व प्लॉट खरीदना हो जाएगा और महंगा, जानिए क्या है वजह

मुरादाबाद, जेएनएन। अब घर, फ्लैट व प्लाट खरीदना और महंगा हो जाएगा। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने दस फीसद सर्किल  रेट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। 15 जुलाई तक जनता की आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी।

loksabha election banner

एआइजी स्टांप एवं निबंधन मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी एक अगस्त से नए सॢकल रेट सूची के आधार पर रजिस्ट्री की जाएगी। प्रस्तावित सॢकल रेट की सूची सभी प्रशासनिक कार्यालयों और तहसील में उपलब्ध है। किसी नागरिक को सॢकल रेट को लेकर आपत्ति है तो वह 15 जुलाई तक प्रशासन कार्यालय में पत्र देकर आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्तियों का निस्तारण 25 जुलाई को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में किया जाएगा।

यह है नया सर्किल रेट

लोकोपुल से चरण सिंह चौक- 55000- 58000

चरण सिंह चौक से गागन तक- 44000- 46000

प्रभात मार्केट से रामगंगा पुल- 44000- 50000

कोहिनूर तिराहे से टीपी नगर- 42000 -44000

चिडिय़ा टोला से चरण सिंह चौक -44000 46000

मानसरोवर कालोनी से मझोली -44000 -46000

फव्वारा तिराहा से महिला थाना 69000- 76000

साई मंदिर रोड से 24 मीटर रोड 48000- 53000

पीएसी तिराहे से थाना सिविल लाइन 39000- 43000

बंगला गांव से पुलिस लाइन तक 39000- 43000

वेव सिनेमा से सेल टैक्स ऑफिस तक 39000- 43000

सेल टैक्स ऑफिस से विवेकानंद तक 37000- 41000

पाश्र्वनाथ माल से आशियाना तक 35000 -39000

नवीन नगर मानसरोवर स्कूल तक 52000- 57000

पाकबड़ा कैलसा रोड 100 मीटर तक 17000- 19000

डींगरपुर रोड से हाशमपुर चौराहा तक 17000- 19000

नंदन स्वीट्स से पीएमएस क्रास मॉल 48000- 53000

सॢकल रेट में दस फीसद की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। आगामी एक अगस्त से नए सॢकल रेट के आधार पर स्टांप शुल्क की वसूली होगी। प्रस्तावित सूची जल्द ही तैयार करके प्रशासनिक कार्यालयों में भेजी जाएगी। 25 जुलाई तक आपत्तियों का निस्तारण करके नए सॢकल रेट की सूची को जारी कर दिया जाएगा।

मुकेश कुमार श्रीवास्तव, एआइजी स्टांप एवं निबंधन, मुरादाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.