Move to Jagran APP

निकाह के लिए बात करनी है घर आ जाओ, कहकर प्रेमी को बुलाया, फिर परिवार वालों ने चाकू से किया हमला

Moradabad Crime News मुरादाबाद में प्रेम कहानी को रिश्ते में तब्दील करने के लिए बात करने के पहले युवक को प्रेमिका के परिवार वालों ने घर बुलाया। युवक खुशी-खुशी उनके घर पहुंचा तो अचानक से प्रेमिका के परिवार वालों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Samanvay PandeyThu, 06 Oct 2022 03:44 PM (IST)
निकाह के लिए बात करनी है घर आ जाओ, कहकर प्रेमी को बुलाया, फिर परिवार वालों ने चाकू से किया हमला
Moradabad Crime News : निकाह का झांसा देकर प्रेमी को घर बुलाकर किया चाकू से हमला

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Crime News : मुरादाबाद में प्रेम कहानी को रिश्ते में तब्दील करने के लिए बात करने के पहले युवक को प्रेमिका के परिवार वालों ने घर बुलाया। निकाह के लिए लड़की के घर वाले राजी हो गए सोचकर जब युवक खुशी-खुशी उनके घर पहुंचा तो अचानक से प्रेमिका के परिवार वालों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

विरोध करने पर प्रेमिका को भी पीटा, कमरे में बंद किया

चाकू से हमले का प्रेमिका ने विरोध किया तो परिवार वालों ने उसे भी कमरे में बंद कर दिया। चाकू के हमले में बुरी तरह से घायल युवक किसी तरह प्रेमिका के परिवार वालों के चंगुल से छूटकर भाग निकला और खून से लथपथ हालत में सीधे मुरादाबाद एसएसपी के कार्यालय पहुंच गया। वहां युवक ने पुलिस को पूरी घटना विस्तार से बताई। मामला मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा के गांव सुल्तानपुर दोस्त का है।

सौतेला पिता बेटी पर रखता है गलत निगाह 

एसएसपी कार्यालय में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है। घायल युवक साहिल ने बताया कि उसका जयंतीपुर निवासी युवती से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनोंं निकाह करना चाहते हैं। इतना ही नहीं युवती के पिता की मौत के बाद उसकी मां ने दो माह पूर्व निकाह कर लिया है। सौतेला पिता गलत निगाह रखता हैं।

युवक ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र

युवती की जिद पर निकाह की बात के लिए उसे कल थाना मझोला के इलाके जयंतीपुर स्थित घर में बुलाया गया और उसे देखते ही चाकू से हमला कर दिया गया। हमलावर का युवती ने विरोध किया तो मामा वसीम, इमरान आदि ने विरोध किया और उसे भी मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया गया। किसी तरह वह हमलावरों के चंगुल से छुटा और घर वालों को फ़ोन किया घायल युवक साहिल ने बताया वह एसएसपी कार्यालय हमलावरों के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर आया है।