मुरादाबाद, जागरण संवाददाता: विधान परिषद सदस्य बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान हुआ। खराब मौसम के बावजूद मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। पहले दो घंटे को छोड़कर दिन भर मतदान की गति बनी रही। शाम तक मुरादाबाद जनपद में कुल 50.08 प्रतिशत मतदान हुआ।

विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए मुरादाबाद जनपद में 32,098 मतदाताओं के वोट डालने के लिए 39 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन मतदान केंद्रों पर 138 बूथ थे। सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जबकि सुबह पांच बजे से पहले ही वर्षा शुरू हो गई थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे तक वर्षा होती रही। इसके कारण आठ से दस बजे तक पहले दो घंटे में मुरादाबाद में कुल 3.32 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। इसके बाद मौसम थोड़ा साफ हुआ तो मतदान की रफ्तार भी बढ़ी। 

दस से 12 बजे के बीच 11.89 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे 12 बजे तक तक मतदान का प्रतिशत 15.21 पहुंच गया। दोपहर 12 बजे से दो बजे के मतदान में वृद्धि दर्ज की गई और कुल मतदान 34.17 प्रतिशत हो गया। दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच दो घंटों में 15.91 प्रतिशत वोट पड़े। इस प्रकार से कुल मतदान 50.08 प्रतिशत रहा। जिले भर में 16,074 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

इन्होंने कहा…

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक-दो घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। मौसम खराब होने के बावजूद 50.08 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी मतदान अधिकारी और कार्मिकों ने अपने कार्य को समर्पित भाव से पूरा किया।

Edited By: Shivam Yadav