माटी शिल्पकारों को पावर चाक बांटेगी सरकार, यहां पढ़ें क्या हैं नियम और कब तक करना है आवेदन
परंपरागत तरीके से माटी के बर्तन और मूर्तियां बनाने वाले शिल्पकारों को सरकार पावर चाक वितरित करने जा रही है। इसके लिए शिल्पकारों से आवेदन मांगे गए हैं। ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। परंपरागत तरीके से माटी के बर्तन और मूर्तियां बनाने वाले शिल्पकारों को सरकार पावर चाक वितरित करने जा रही है। इसके लिए शिल्पकारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदनों पर विचार करने के बाद सरकार शिल्पकारों को सूचीबद्ध करके उन्हें पावर चाक वितरित कराएगी।
उप्र. माटीकला बोर्ड व उप्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में माटीकला टूल- किट्स वितरण योजना के तहत लाभार्थियों को टूल-किट्स वितरण किए जाने के लिए शासन से अतिरिक्त लक्ष्य मिला है। लाभार्थियों को माटीकला व माटी शिल्पकला के पावर चालित चाक (पाटरी व्हील) का वितरण किया जाना है। मुरादाबाद के ऐसे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवक व युवतियों को जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत कारीगर हो, शिक्षित बेरोजगार हो, अथवा माटीकला की किसी विद्या के प्रशिक्षित होने का प्रमाण-पत्र प्राप्त अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्वतः रोजगार में रुचि रखने वाली परम्परागत कारीगर परिवार की महिलाएं पात्र होगी। माटीकला उद्योग की स्थापना करने के इच्छुक अभ्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव त्यागी ने बताया है कि जिन्हें किसी योजना में कोई लाभ न मिला हो ऐसे अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे। छह जुलाई की शाम तीन बजे तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इच्छुक शिल्पकार तय समय पर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है। पावर चाक से उन्हें काफी राहत मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।