मुरादाबाद में चूड़ी खरीदने घर से निकली युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने आठ पर दर्ज किया मुकदमा
Gang Misdeed with Girl एक नवंबर को जावेद और आसिम ने युवती को फिर से बुलाया लेकिन युवती ने आने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Gang Misdeed with Girl : थाना मूंढापांडे क्षेत्र में बाजार में चूड़ी खरीदने आई युवती को जंगल में ले जाकर आठ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके जरिए आरोपित पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपितों ने वीडियो इंटरनेट
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब ढाई माह पहले वह मूंढापांडे बाजार में चूड़ी खरीदने आई थी। रास्ते में मिलक गोविंदपुर निवासी जावेद मिल गया। आरोपित ने युवती को बाइक पर बैठा लिया। आराेपित ने अपनी बाइक हाईवे से नीचे जंगल की ओर मोड़ दी। जंगल में आसिम, इर्तजा कादिर, इंतजार, रहमान और दो अन्य अज्ञात युवक पहले से मौजूद थे। आरोप है कि सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आसिम ने मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया था। आरोपित ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने किसी के सामने घटना के बारे मुंह खोला तो उसके भाई की हत्या कर देंगे। धमकी के डर से उसने घटना के बारे स्वजन को भी जानकारी नहीं दी। एक नवंबर को जावेद और आसिम ने उसे फिर से बुलाया, लेकिन युवती ने आने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। मूंढापांडे थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपित जावेद, आसिम, इर्तजा, कादिर, इंतजार, रहमान और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक मूंढापांडे संजय कुमार पांचाल ने बताया कि युवती का मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। विवेचना में जो तथ्य और भी आएंगे उनके मुताबिक आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।