Move to Jagran APP

आंदोलन के लिए रामपुर जा रहे समाजवादी पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद समेत कई विधायक गिरफ्तार Moradabad news

समाजवादी पार्टी हाईकमान के निर्देश पर रामपुर आंदोलन में शामिल होने जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने जहां तहां रोक दिया।

By Narendra KumarEdited By: Published: Thu, 01 Aug 2019 12:12 PM (IST)Updated: Thu, 01 Aug 2019 12:12 PM (IST)
आंदोलन के लिए रामपुर जा रहे समाजवादी पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद समेत कई विधायक गिरफ्तार Moradabad news

मुरादाबाद। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सपा सांसद आजम खां के समर्थन में आंदोलन के लिए रामपुर जा रहे पश्चिम उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद व विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही सपा के हजारों कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रामपुर में सपा सांसद आजम खां के बेटे व विधायक अब्दुल्ला आजम, मुरादाबाद में सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, मुरादाबाद देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी, कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान, सम्भल में विधायक इकबाल महमूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं अमरोहा में विधायक हाजी महबूब अली को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया है।

loksabha election banner

समाजवादी पार्टी हाईकमान के निर्देश पर रामपुर आंदोलन में शामिल होने जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने जहां तहां रोक दिया। इस दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़पें हुईं। असमोली विधायक पिंकी यादव ने पुलिस पर मारपीट करने तथा गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।मुरादाबाद मान सरोवर कालोनी स्थित आवास से सम्भल जनपद की असमोली विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक पिंकी यादव कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को रामपुर के लिए निकलीं। इस बीच पुलिस कर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की। न जाने देने को लेकर विधायक की पुलिस से नोकझोंक होने लगी। बताया जाता है कि देखते ही देखते मामला बिगड़ गया। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। विधायक का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ खींचतान व मारपीट की। उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का भी पुलिस ने प्रयास किया। फिलहाल, वह इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कह रही हैं।  

मुरादाबाद देहात विधायक को कटघर थाने ले गई

 

 मूंढापांडे हाईवे पर पुलिस द्वारा रोके गए मुरादाबाद देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद राजीव सिंघल समेत गिरफ्तार किए गए 250 से अधिक सपाइयों को पुलिस लाइन लाया गया है। पुलिस लाइन में टीन शेड को अस्थाई जेल बनाया गया है। सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी समेत सपाइयों ने मुचलके पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि हमे जेल भेज दिया जाए।

विधायक इकबाल महमूद को कार्यकर्ताओं संग पुलिस लाइन ले गई पुलिस

  

सम्भल में पुलिस द्वारा रामपुर जाने से रोकने पर गुस्साए विधायक इकबाल महमूद एडीएम कोर्ट के सामने सड़क जाम कर बैठ गए। इस बीच पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। बाद में पुलिस उनको कार्यकर्ताओं समेत पकड़कर पुलिस लाइन ले गई। 

सड़क जाम कर बैठ गए सपा विधायक महबूब अली

अमरोहा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी महबूब अली भी रामपुर जाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में निकले, लेकिन पुलिस ने उनको बीच रास्ते में ही रोक दिया। इस पर गुस्साकर विधायक कार्यकर्ताओं समेत सड़क जाम कर बैठ गए। प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया। गांधी मूर्ति से जैसे ही विधायक उठकर चले वैसे ही पुलिस भी हरकत में आ गई। विधायक व कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की हुई। पांच मिनट बाद वह फिर धरने पर बैठ गए। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.