Move to Jagran APP

पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग, 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार Moradabad News

निरीक्षक मैनाठेर ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी हैैं। भूरा गिरोह बनाकर चोरी करता था। उस पर दस हजार का इनाम घोषित है।

By Narendra KumarEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 11:35 PM (IST)Updated: Thu, 14 May 2020 07:41 AM (IST)
पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग, 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार  Moradabad News
पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग, 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। ईसागढ़ रोड पर मैनाठेर पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ में दस हजार रुपये का इनामी बदमाश भूरा उर्फ इकरार को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी पुलिस को चमका देकर फरार हो गया।

loksabha election banner

यह है पूरा मामला 

बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एसओजी प्रभारी अजय पाल सिंह अपनी टीम के साथ सम्भल रोड पर गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश ईसागढ़ रोड पर किसी वारदात की फिराक में हैैं। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक मैनाठेर मनोज कुमार सिंह को सूचना दी। वह अपनी टीम के साथ तुरंत ईसागढ़ रोड पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद दो बदमाश बाइक लेकर ईसागढ़ रोड पर पहुंचे तो एसओजी और मैनाठेर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने फायङ्क्षरग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायङ्क्षरग की। इसमें पाकबड़ा के मिलक पल्लूपुरा निवासी भूरा उर्फ इकरार के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। जबकि, उसका साथी इमरान कुरैशी निवासी महमूदपुर माफी, थाना मैनाठेर भाग निकला। पुलिस ने मौके से बाइक और तमंचा बरामद किया है।

बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट,  फायरिंग

थाना मैनाठेर के गुरेर गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट, पथराव और फायङ्क्षरग हो गई। इससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव के जिम्मेदार लोग दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश कर रहे हैैं। ग्राम गुरेर निवासी सालिम और नवाब आसपास में ही रहते हैैं। गुरुवार की शाम को दोनों के बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया। आरोप है कि नवाब के बेटे ने सालिम के बेटे की पिटाई कर दी थी। सालिम की पत्नी जैतून नवाब के घर शिकायत करने गई तो उसके परिवार के लोग आग बबूला हो गए। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पता लगने पर सालिम पक्ष के लोग भी आ गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और पथराव होने लगा। इसी बीच फायङ्क्षरग भी हुई। गोली चलने से गांव में दहशत फैल गई। मारपीट और पथराव के दौरान छह लोगों को चोट लगी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बवाल करने वालों को खदेड़ा। दोनों पक्षों में तनाव की वजह से पुलिस तैनात कर दी गई है। डींगरपुर चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मारपीट की बात सामने आई है। उधर, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में कोई तहरीर देने नहीं आया है। फायङ्क्षरग होने की बात भी सामने आई है। मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखकर कार्रïवाई होगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.