Move to Jagran APP

अखिलेश के दौरे से फायदे में रहा जिला प्रशासन, इस सरकारी भवन को अपने कब्जे में लिया Rampur news

जिला प्रशासन ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे को सकुशल निपटाकर राहत की सांस ली। कांग्रेस भाजपा व अन्य संगठनों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने एक बाद अखिलेश का दौरा रद करवा दिया था

By Narendra KumarEdited By: Published: Sun, 15 Sep 2019 01:16 PM (IST)Updated: Sun, 15 Sep 2019 01:16 PM (IST)
अखिलेश के दौरे से फायदे में रहा जिला प्रशासन, इस सरकारी भवन को अपने कब्जे में लिया Rampur news
अखिलेश के दौरे से फायदे में रहा जिला प्रशासन, इस सरकारी भवन को अपने कब्जे में लिया Rampur news

मुस्लेमीन, रामपुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव का रामपुर दौरा सुकशल संपन्न हो गया। जिला प्रशासन ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे को सकुशल निपटाकर राहत की सांस ली। कांग्रेस, भाजपा व अन्य संगठनों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने एक बाद अखिलेश का दौरा रद करवा दिया था। हालांकि, कुछ मायनों में सपा मुखिया अखिलेश यादव को दौरा जिला प्रशासन के लिए फायदेमंद रहा। सपा मुखिया अखिलेश यादव के आगमन के बहाने प्रशासन ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की बगल में बना सरकारी गेस्ट हाउस अपने कब्जे में ले लिया। अभी तक यह गेस्टहाउस व्यर्थ पड़ा था।

loksabha election banner

दरअसल इस गेस्ट हाउस तक जाने का कोई सीधा रास्ता नहीं था। अखिलेश के आगमन पर प्रशासन ने आनन-फानन में गेस्ट हाउस की साफ सफाई कराकर रास्ता भी तैयार करा दिया। इसका नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अतिथि गृह रख दिया। 

सपा शासनकाल में जौहर यूनिवर्सिटी के बगल में लोक निर्माण विभाग ने वीआइपी गेस्ट हाउस बनवाया था लेकिन, इस पर कब्जा सांसद आजम खां ने ही जमा रखा था, क्योंकि इस गेस्ट हाउस के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं था। यूनिवर्सिटी के गेट से होकर जाना पड़ता था और यूनिवर्सिटी गेट पर यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं, जो छात्रों और स्टाफ के अलावा किसी को अंदर नहीं जाने देते। गेस्ट हाउस यूनिवर्सिटी की चार दीवारी में आ गया था। दरअसल इसके बराबर में बिजलीघर बना है, जिसकी चार दीवारी बनाकर इसे बंद कर दिया गया। सिर्फ बिजलीघर में गेट लगाया गया था। इसके निर्माण के बाद से ही एक भी वीआईपी इसमें नहीं ठहरा। इसे कब्जामुक्त कराने के लिए भाजपाइयों ने कई बार शिकायत भी की। 

आजम के बचाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव रामपुर आए। यहीं पर रात्रि विश्राम भी किया। अखिलेश के कार्यक्रम में पहले से ही आजम खां के हमसफर रिसोर्ट में ठहरने का उल्लेख था। अधिकारी पहले ही बिजली और पानी चोरी के आरोप में इस रिसोर्ट का कनेक्शन काट चुके हैं। ऐसे में प्रशासन ने उनके रात में ठहरने की व्यवस्था इसी गेस्ट हाउस में कर डाली। आनन-फानन में साफ-सफाई कराई और ओवर ब्रिज की ओर से रास्ता भी बना दिया। इस तरह प्रशासन ने अखिलेश के बहाने गेस्ट हाउस को कब्जे में ले लिया। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता यूसी ङ्क्षसघल ने बताया कि गेस्ट हाउस में सारी व्यवस्थाएं ठीक हैं लेकिन, बिजली कनेक्शन नहीं हो सका है। दो दिन के लिए साढ़े आठ हजार रुपये में टेंपरेरी कनेक्शन लिया था। अब परमानेंट कनेक्शन लेने का प्रयास करेंगे। 

प्रशासन ने किया था आग्रह

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ङ्क्षसह का कहना है कि हमसफर रिसोर्ट के मुकाबले गेस्ट हाउस में हमने बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई थीं। पूर्व मुख्यमंत्री से यहीं ठहरने का आग्रह किया था लेकिन, वह यहां नहीं रुके हैं। अब गेस्ट हाउस को और बेहतर बनाया जाएगा। वीआइपी लोगों की यहीं पर ठहरने की व्यवस्था रहेगी। 

डायनामाइट से उड़ाने की दी थी धमकी

दो साल पहले राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने यहां जनता दरबार लगाने की बात कही थी तो आजम खां ने डायनामाइट से उड़ाने की धमकी तक दे डाली थी लेकिन, अब आजम खां पर प्रशासन शिकंजा कसे हुए है। उनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जमीन कब्जाने, मकान तोडऩे, भैंस चोरी, बकरी चोरी और किताब चोरी के आरोप में 74 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें 30 मुकदमे तो यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.