Move to Jagran APP

उप मुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने मुरादाबाद के अमृत सराेवर में किया नौका विहार, बांटे पीएम आवास

Keshav Prasad Maurya Visit Moradabad रामपुर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में जनसभा करने के बाद सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद पहुंचे। यहां भदासना गांव के अमृत सरोवर में मोटर बोट की सवारी की।

By Mohsin PashaEdited By: Samanvay PandeyPublished: Tue, 29 Nov 2022 08:21 AM (IST)Updated: Tue, 29 Nov 2022 08:21 AM (IST)
उप मुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने मुरादाबाद के अमृत सराेवर में किया नौका विहार, बांटे पीएम आवास
Keshav Prasad Maurya Visit Moradabad : अमृत सरोवर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नौका विहार किया। जागरण

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Keshav Prasad Maurya Visit Moradabad : रामपुर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में जनसभा करने के बाद सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद पहुंचे। यहां भदासना गांव के अमृत सरोवर में मोटर बोट की सवारी की।

loksabha election banner

अमृत सरोवर की व्यवस्थाएं देख गदगद हुए उपमुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री अमृत सरोवर की व्यवस्थाएं देखकर गदगद हुए। इसके साथ ही उन्होंने मुरादाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबी भी सौंपी। महिला सखी के रूप में काम करने वाली महिलाओं को चेक दिए। मूंढापांडे ब्लाक की ग्राम पंचायत भदासना में हवाई अड्डे की तरफ जाने वाले रास्ते पर अमृत सरोवर बनाया जा रहा है।

तालाब के चारों ओर का काम कराकर पानी की व्यवस्था करा दी गई है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर एक बजे हवाई जहाज से हवाई अड्डे पर पहुंचे। सड़क मार्ग से रामपुर पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटकर उपमुख्यमंत्री भदासना गांव के अमृत सरोवर पहुंचे।

मोटर बोट से अमृत सरोवर का किया निरीक्षण

वहां उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी। वीसी सखी के तौर पर काम करने वाली समूह की महिलाओं को चेक वितरित किए। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने अमृत सरोवर का मोटर बोट में बैठकर निरीक्षण भी किया है।

उपमुख्यमंत्री के साथ ये नेता रहे मौजूद

उपमुख्यमंत्री के साथ वोट में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, महापाैर विनाेद अग्रवाल, एमएलसी गोपाल अंजान, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. विशेष गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, भाजपा नेता रामवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख नवदीप यादव भी थे।

उपमुख्यमंत्री ने सपा, बसपा, कांग्रेस पर बोला हमला

उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सपा, बसपा, कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि पहले की सरकारें गरीबों को गरीब रखना चाहती थीं। भाजपा सरकार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने मूंढापांडे ब्लाक क्षेत्र गुलनाज बी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने वीसी सखी बनकर सरकारी सहायता से दो वर्ष में सखी बैंक से दो करोड़ रुपये का लेनदेन किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्र, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार, ब्लाक प्रमुख डा. नवदीप यादव, विक्की ठाकुर, ग्राम प्रधान योगेश कुमार तोमर, रामकिशोर लोधी, बीडीओ श्रद्धा गुप्ता, एडीओ सुनील कुमार, एडीओ भूपेंद्र सिंह, जय सिंह आदि मौजूद रहे।

सरकार की मंशा के अनुसार काम करें अफसर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मूंढापांडे एयरपोर्ट के सभाकक्ष में ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए लाभार्थी चयन में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।

कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अग्रसारित प्रार्थना पत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए निस्तारित किया जाए। अभियान चलाकर चक मार्गों को कब्जा मुक्त कराया जाए। उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की जानकारी लेते हुए कहा कि समूहों से विशेष आइटम बनवाएं और विकास की ओर अग्रसर करें। मुरादाबाद ऐसा स्थान है, जहां के उत्पाद देश एवं विदेशों तक जा रहे हैं।

समूहों के लिए भी एक विशेष प्लेटफार्म बनाया जाए। उपमुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता आरईएस को रोड निर्माण का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। गोशाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। विद्युत चोरी रोकने के लिए बनाए गए थानों पर ध्यान दें और उनके कार्यों की निगरानी की जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.