मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। शुक्रवार को जिले में 14 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। इन सभी का इलाइजा टेस्ट जिला अस्पताल की पैथलैब में किया गया था। डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ये हालात तब हैं जब स्वास्थ्य महकमे की ओर से लगातार दवाओं के छिड़काव का दावा किया जा रहा है।
शाहपुर तिगरी के अंशु, नागफनी की असमा परवीन, करूला की अलीशा, असालतपुरा के जावेद, पीरजादा के अबु बकर, लालबाग के अमान अली, पक्का बाग के अमान, मकबरा की जेबा, असालतपुरा के मुहम्मद नदीम, मूंढापांडे के प्रकाश, नई बस्ती की आसिफा, लाकड़ी फाजलपुर के आदिल, कटघर के नूर मुहम्मद, मेहराब में डेंगू की पुष्टि हुई है। सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि इलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि फुल आस्तीन के कपड़े पहने और मच्छरदानी लगाकर सोएं।
a