Move to Jagran APP

त्रिपुरा में वकीलों पर हुए फर्जी मुकदमों के विरोध में मुरादाबाद में कांग्रेस अल्पसंख्यक सभा ने किया प्रदर्शन

Congress Minority Assembly Protest in Moradabad मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सभा ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि त्रिपुरा सरकार के इशारे पर धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया गया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Wed, 10 Nov 2021 10:21 AM (IST)Updated: Wed, 10 Nov 2021 10:21 AM (IST)
राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Congress Minority Assembly Protest in Moradabad : मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सभा ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि त्रिपुरा सरकार के इशारे पर धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया गया है। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव, अधिवक्ता अंसार इंदौरी, नागरिक अधिकार संगठन पीयूसीएल के अधिवक्ता मुकेश, पत्रकार श्याम मीरा सिंह पर लगाए गए फर्जी मुकदमों को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने का निर्देश जारी किया जाए। राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।

loksabha election banner

सच्चाई छिपाने के लिए इस तरह की साजिशें की जा रही हैं। इसमें अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन अफजल साबरी, जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद, महानगर चेयरमैन सफदर नियाजी, इरशाद हुसैन, गय्यूर अंसारी, विवेक कुमार, भयंकर सिंह, मुहतशिम मुख्तार, अफसर खान, शकील सकलैनी, सुहैल पाशा, इमरान मलिक, नाजिम मलिक, मजहर खान, अकरम अंसारी, खालिद नूर, अरशद अंसारी, अफसर अंसारी, शकील सकलैनी, भारतीय परवेज इस्लाम, मजहर खान, अरशद अंसारी, सरफराज अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ता रहे।

हिंदी के साथ उर्दू तालीम की भी दें बच्चों को जानकारी : हिंदी हमारी मातृ भाषा है। हिंदी के साथ बच्चों को उर्दू की तालीम भी जरूर दिलाएं। मंगलवार को करूला रहमतनगर स्थित मैक्स डिवाइन पब्लिक स्कूल में उर्दू दिवस के मौके पर एहसास सेवा संस्थान की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत कलाम पाक से की गई। इसके बाद दरगाह सुल्तान मियां साहब के सज्जादानशीन सैयद अली नई चिश्ती और दरगाह पहलवान साहब के सज्जादानशीन हाफिज इफ्तेखार हुसैन साबरी ने बताया कि स्टेंडर्ड के चक्कर में बच्चों की अंग्रेजी बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है।

उर्दू मिठी जुबान है। हिंदी, अंग्रेजी के साथ बच्चों को उर्दू की तालीम भी दिलाना जरूरी है। आजकल की आम बोलचाल वाली भाषा में न जाने कितने उर्दू के लफ्ज हैं। हमें अपने घरों में भी उर्दू का ही इस्तेमाल करना और कराना चाहिए। एहसास सेवा संस्थान के संस्थापक हबीब फुरकान ने संचालन करते हुए कहा कि अल्लामा इकबाल के जन्मदिन को उर्दू दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंंने उर्दू में काम करने की बच्चों को नसीहत दी। अध्यक्षता मुफ्ती रफीकुल रहमान ने की। इसमें इफ्तिखार, स्कूल मैनेजर नासिर, पार्षद नासिर हुसैन, नजमुल हसन, अल्तमश पाशा आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.