Move to Jagran APP

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट घटाने के विरोध में उग्र हुए मुरादाबाद के कांग्रेस नेता

Aligarh Muslim University Budget अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट घटाए जाने के विरोध में मुरादाबाद के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। शनिवार को कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम ज्ञापन भेजा।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Sun, 17 Jul 2022 12:54 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jul 2022 12:54 PM (IST)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट घटाने के विरोध में उग्र हुए मुरादाबाद के कांग्रेस नेता
Aligarh Muslim University Budget : कलक्ट्रेट में प्रवेश करने पर रोकने से भड़के कांग्रेसी, पुलिस से नोकझोंक

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Aligarh Muslim University Budget : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट घटाए जाने के विरोध में मुरादाबाद के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। शनिवार को कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करके केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देने के लिए कांग्रेसियों की भीड़ कलक्ट्रेट में प्रवेश करना चाहती थी। पुलिस ने सिर्फ पांच लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी।

loksabha election banner

इसे लेकर कांग्रेसियों की पुलिस से काफी देर नोकझोंक हुई और अंदर प्रवेश करने पर धक्का मुक्की कर गई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अफजल साबरी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अफजल साबरी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यह कमी 2018 से ही जारी है। बजट 62 करोड़ से घटाकर 22 करोड़ कर दिया गया।

इस सत्र में और घटाकर सवा नौ करोड़ कर दिया गया है। अलीगढ़ विश्वविद्यालय की वैश्विक रैंकिंग 801 है, तो वहीं भारत सरकार की अपनी रैंकिंग में यह 10 वें स्थान पर है। जिला कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के चेयरमैन अफजल साबरी,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खुर्शीद,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमीरुल हसन जाफरी, गय्यूर अंसारी, जमाल सलमानी, मोहतिशीम मुख्तार, इरशाद हुसैन, पार्षद मु. जुनैद, शहजाद खान, सलीम खान, अरशद अंसारी, फैसल अंसारी, सरफराज अंसारी, राजेंद्र बाल्मीकि, विवेक सागर, भयंकर सिंह बोध, अरविंद चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय के कैंपस चालू कराएंः यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तावित एएमयू के पांच कैंपस में से सिर्फ मुर्शिदाबाद, किशनगंज और मल्लपुरम ही चल रहे हैं। इनकी भी आर्थिक स्थिति खराब है। सभी को आर्थिक सहयोग दिया जाए। मौजूदा वाइस चांसलर का टर्म पूरा हो चुका है। नए वाइस चांसलर की नियुक्ति की प्रक्रिया को तत्काल शुरू किया जाए। शिक्षकों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.