Move to Jagran APP

मुरादाबाद में भगवान कृष्ण के छठी महोत्सव पर भजन-कीर्तन कर बांटा कढ़ी चावल का प्रसाद

Chathi Festival of Lord Krishna in Moradabad रविवार को शहर में कई मंदिरों व संगठनों की ओर से भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई गई। मंदिर श्री बांके बिहारी गोपेश्वर महादेव गोपाल गोशाला में भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई। पंडित गोपालदत्त शर्मा ने विधि विधान से पूजा कराई।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Mon, 06 Sep 2021 09:29 AM (IST)Updated: Mon, 06 Sep 2021 09:29 AM (IST)
मुरादाबाद में भगवान कृष्ण के छठी महोत्सव पर भजन-कीर्तन कर बांटा कढ़ी चावल का प्रसाद
भजन-कीर्तन सुनकर श्रद्धालु भक्त रस में डूबे, कढ़ी चावल का वितरित किया गया प्रसाद

मुरादाबाद, जेएनएन। Chathi Festival of Lord Krishna in Moradabad : रविवार को शहर में कई मंदिरों व संगठनों की ओर से भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई गई। मंदिर श्री बांके बिहारी गोपेश्वर महादेव गोपाल गोशाला में भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई। हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की झांकियां सजीं और भजन संध्या हुई। पंडित गोपालदत्त शर्मा ने विधि विधान से पूजा कराई।

loksabha election banner

श्रीबांके बिहारी जी को कढ़ी चावल का भोग लगाकर प्रसाद बांटा। भजन संध्या में यशोमति मईया से बोले नंदलाला, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला..., मईया यशोदा ये तेरा कन्हिया, पनघट पे मेरी पकड़े है बइयां...भजनों की प्रस्तुति से भक्त रस में लोगों को सराबोर किया। ज्ञानेंद्र देव शर्मा, राजेश खंडेलवाल, श्याम सुंदर गौड़, अनुज मित्तल, रामरतन शर्मा, मनोज गुप्ता, सुधाकर शर्मा आदि उपस्थित रहे। शिव शक्ति मंदिर रामगंगा विहार में श्रीकृष्णा की छठी उत्सव मनाया गया। पंडित हेमंत भट्ट व पंडित देवेंद्र ओझा ने विधि विधान से पूजन कराया।

मुख्य यजमान अजय कट्टा, राखी कट्टा, शिवा आदित्य व अदिति रहे। छठी उत्सव में महिला संकीर्तन मंडली के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के भजनों का गुणगान किया गया। अजय कट्टा, गोरखनाथ प्रसाद, अशोक शर्मा, राधेमोहन शर्मा, निमित जायसवाल, महेंद्र जसूजा,कांति प्रसाद गर्ग, ज्ञानचंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। ठाकुर श्रीरघुनाथ रामाचार्या सेवा ट्रस्ट की ओर से दिनदारपुरा में भगवान श्रीकृष्ण का छठी उत्सव मनाया गया। मन्दिर श्रीरघुनाथ महाराज में भक्तों ने कढ़ी-चावल का प्रसाद बांटा। ट्रस्ट अध्यक्ष पुजारी पंडित राघवेन्द्र जोशी, विपिन गुप्ता,संजय अग्रवाल,गोविंद,कमलदीप, सुमित,अमित,प्रियांक, अजय,अमन, सोम आदि अनेक भक्तों ने भाग लिया।

राधा-कृष्ण मंदिर में छठी महोत्सव पर भजन-कीर्तनः दिल्ली रोड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में छठी महोत्सव के तहत भजन-कीर्तन हुए। रमेश यादव की कीर्तन मंडली ने भजन प्रस्तुत करके आनंदित किया। नंद के घर अंगना में बज रही बधाई...। आओ नंद नंदना आओ, मन मोहना...। भजनों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व पंडित सुनील गौड़ व मुरारी गौड़ ने विधि विधान से छठी की पूजा कराई। बाद में आरती की गई और कढ़ी चावल का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर मधु अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला, अतुल जौहरी, ध्रुव राज सिंह मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.