Move to Jagran APP

अवैध प्लाटिंग पर चलेगा बुलडोजर, रामपुर विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण के आदेश क‍िए जारी

जांच में शिकायत सही पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए। दो नोटिस जारी किए जाने के बाद भी आरोपित जवाब देने नहीं पहुंच पाए। इस आधार पर नगर मजिस्ट्रेट ने प्लाटिंग को अवैध ठहराते हुए ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Wed, 12 Jan 2022 01:40 PM (IST)
अवैध प्लाटिंग पर चलेगा बुलडोजर, रामपुर विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण के आदेश क‍िए जारी
तीन जनवरी को जारी इस आदेश का 15 दिन के अंदर पालन करने के आदेश दिए गए हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर विकास प्राधिकरण के सचिव और नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह ने सैजनी नानकार में अवैध प्लाटिंग के मामले को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। पिछले दिनाें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सेवा प्रमुख फैसल मुमताज के द्वारा शासन स्तर पर शिकायत की गई थी। शासन स्तर से प्रशासन को जांच उपरांत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। यह शिकायत सैजनी नानकार में अवैध प्लाटिंग को लेकर थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए। दो नोटिस जारी किए जाने के बाद भी आरोपित जवाब देने नहीं पहुंच पाए। इस आधार पर नगर मजिस्ट्रेट ने प्लाटिंग को अवैध ठहराते हुए ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। तीन जनवरी को जारी इस आदेश का 15 दिन के अंदर पालन करने के आदेश दिए गए हैं।