गुलाब देवी को उम्मीदवार बनाने के विरोध में भाजपा का युवा नेता टंकी पर चढ़ा, प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़ा
BJP leader Climbed on tank भाजपा की राज्यमंत्री गुलाब देवी को पार्टी ने 31 विधान सभा चन्दौसी से प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट का कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया था। ऐसे में उन्होंने पुतला फूंक कर इस्तीफा देकर विरोध शुरू कर दिया।